ETV Bharat / state

पॉजिटिव पे सिस्टम से रुकेगा चेक पेमेंट फ्रॉड, जानिए क्या है नियम - Dehradun cheque fraud

पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक (cheque) में छेड़छाड़ कर फ्रॉड के मामलों पर लगाम लगाई जा सकती है. इन नियम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने SBI इन्वेस्टमेंट हेड जितेंद्र डीडोन से खास बातचीत की है.

Dehradun cheque Fraud  News
Dehradun cheque Fraud News
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 6:56 PM IST

देहरादून: एक अरसे से बैंक से संबंधित कई तरह के धोखाधड़ी वाले मामले खाताधारकों और बैंकों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. इसमें मुख्यतः फ्रॉड का वह मामला सबसे अधिक प्रचलित है, जिसमें खाताधारक द्वारा भुगतान के लिए काटे गए चेक से छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी कर वो रकम निकाल ली जाती है, जिस धनराशि का चेक खाताधारक द्वारा दिया ही नहीं गया.

इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए अब भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने सभी बैंकों को दिसंबर 2020 में जारी की गई एक गाइडलाइन पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive pay System) को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं. ताकि खाताधारकों के पैसे को सुरक्षित रखा जा सके और चेक के जरिए होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश लगाया जा सके.

पॉजिटिव पे सिस्टम से रुकेगा चेक पेमेंट फ्रॉड.

किसी भी बैंक में करंट अकाउंट (Current Account) या सेविंग अकाउंट (Saving Account) धारक कैसे अपनी जमा पूंजी को किसी भी चेक के भुगतान के जरिए सुरक्षित रख सकता है, इसके लिए ईटीवी भारत ने देहरादून के SBI इन्वेस्टमेंट हेड जितेंद्र डीडोन से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आरबीआई द्वारा लागू किए गए पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत अब ग्राहक को बैंक जाकर अपने चेक भुगतान की लिमिट तय करनी होगी. उसे बताना होगा कि वह कितने एमाउंट तक का चेक इश्यू (Cheque Issue) करेगा.

पढ़ें- ग्रेड पे विवाद: बोले धामी- पुलिस जवान हमारे भाई, हमारी भावना समझें

क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम: जितेंद्र डीडोन ने बताया कि इस नियम में ग्राहक को ये भी जानकारी लिखित में दर्ज करानी होगी कि वह किसके फेवर और किस नंबर का चेक किस तारीख को काटेगा. चेक भुगतान के संबंध में खाताधारक अपने बैंक को ऑनलाइन बैंकिंग या फोन के जरिए संपर्क कर भी बता सकते हैं. लेकिन नए 'पॉजिटिव पे सिस्टम' के मुताबिक अब औपचारिकताएं बढ़ा दी गई हैं, ताकि ग्राहक की बैंक में जमा पूंजी से किसी तरह की कोई धोखाधड़ी ना हो.

जितेंद्र डीडोन के मुताबिक खाताधारक द्वारा पॉजिटिव पे सिस्टम में दर्ज जानकारी के अनुसार ग्राहक के हर बार आने वाले चेक की डिटेल सिस्टम में मिलान करने के उपरांत ही बैंक उसका भुगतान करेगा. हालांकि, इसके बावजूद भी बैंक खाता धारक को पूर्व की तरह संपर्क कर उसके द्वारा जारी किए गए चेक के विषय में विस्तृत जानकारी लेकर ही चेक का भुगतान करेगा. ऐसे में इस दोहरे नियम को फॉलो करने से ना सिर्फ खाताधारक के साथ फ्रॉड होने पर अंकुश लगेगा बल्कि बैंक की चुनौती भी कम होने से उसके ऊपर लगने वाले आरोपों में लगाम लगेगी.

पढ़ें- 'देश की 'दो बैलों की जोड़ी' को क्या पता नहीं था तीरथ सांसद हैं, 57 में से तब नहीं मिला सीएम'

दिसंबर 2020 में लागू किया गया पॉजिटिव पे सिस्टम: जितेंद्र डिडोन के मुताबिक पॉजिटिव पे सिस्टम आरबीआई द्वारा दिसंबर 2020 में देशभर के सभी बैंकों में लागू किया गया था. इस नियम के तहत बैंक को यह आदेश दिए गए थे कि जो ग्राहक चेक से भुगतान करते हैं. उनसे चेक संबंधी सभी औपचारिकताएं दर्ज करा ली जाएं. लेकिन लगभग 7 महीने से अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद बैंक चेक को सुरक्षित करने के इस महत्वपूर्ण सिस्टम के प्रचार-प्रसार को उस तरह से नहीं किया गया है, जितनी इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है.

जागरूकता की कमी: एसबीआई के इन्वेस्टमेंट हेड जितेंद्र के मुताबिक अब लगभग सभी बैंक ग्राहकों को एडवाइस करने के साथ ही अपनी वेबसाइट मैसेज एटीएम द्वारा पॉजिटिव पे सिस्टम की जागरूकता बढ़ा रहे हैं.

पढ़ें- प्रीतम सिंह ने संभाला नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार, कहाः 2022 में कांग्रेस करेगी वापसी

एसबीआई इन्वेस्टमेंट हेड जितेंद्र के मुताबिक पॉजिटिव पे सिस्टम को अपनाने से न सिर्फ खाताधारक के चेक से धोधाधड़ी होने की संभावनाएं खत्म होंगी, बल्कि चेक भुगतान में होने वाली गड़बड़ी को भी अब आसानी से पकड़ा जा सकेगा. अभी तक इससे पहले चेक भुगतान में फ्रॉड होने की सूरत में खाताधारक और बैंक के बीच आरोप-प्रत्यारोप के विवाद सामने आते रहे हैं.

ऐसे में चेक से फ्रॉड होने पर यह पकड़ना मुश्किल हो जाता है कि गलती किस साइड से हुई है. क्योंकि कई बार चेक जारी करने पर सामने वाली पार्टी द्वारा उसमें नाम परिवर्तन करना, तारीख बदलना और धोखाधड़ी की नीयत से छेड़छाड़ कर चेक के अमाउंट को बढ़ाने जैसी धोखाधड़ी सामने आती रही हैं. ऐसे में बैंक खाताधारक द्वारा अब पॉजिटिव पे सिस्टम अपनाने से चेक में फ्रॉड होने वाले मामलों को पकड़ना आसान होगा और किसको इसका जिम्मेदार बताया जाए यह समझना भी सरल हो जाएगा.

देहरादून: एक अरसे से बैंक से संबंधित कई तरह के धोखाधड़ी वाले मामले खाताधारकों और बैंकों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. इसमें मुख्यतः फ्रॉड का वह मामला सबसे अधिक प्रचलित है, जिसमें खाताधारक द्वारा भुगतान के लिए काटे गए चेक से छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी कर वो रकम निकाल ली जाती है, जिस धनराशि का चेक खाताधारक द्वारा दिया ही नहीं गया.

इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए अब भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने सभी बैंकों को दिसंबर 2020 में जारी की गई एक गाइडलाइन पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive pay System) को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं. ताकि खाताधारकों के पैसे को सुरक्षित रखा जा सके और चेक के जरिए होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश लगाया जा सके.

पॉजिटिव पे सिस्टम से रुकेगा चेक पेमेंट फ्रॉड.

किसी भी बैंक में करंट अकाउंट (Current Account) या सेविंग अकाउंट (Saving Account) धारक कैसे अपनी जमा पूंजी को किसी भी चेक के भुगतान के जरिए सुरक्षित रख सकता है, इसके लिए ईटीवी भारत ने देहरादून के SBI इन्वेस्टमेंट हेड जितेंद्र डीडोन से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आरबीआई द्वारा लागू किए गए पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत अब ग्राहक को बैंक जाकर अपने चेक भुगतान की लिमिट तय करनी होगी. उसे बताना होगा कि वह कितने एमाउंट तक का चेक इश्यू (Cheque Issue) करेगा.

पढ़ें- ग्रेड पे विवाद: बोले धामी- पुलिस जवान हमारे भाई, हमारी भावना समझें

क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम: जितेंद्र डीडोन ने बताया कि इस नियम में ग्राहक को ये भी जानकारी लिखित में दर्ज करानी होगी कि वह किसके फेवर और किस नंबर का चेक किस तारीख को काटेगा. चेक भुगतान के संबंध में खाताधारक अपने बैंक को ऑनलाइन बैंकिंग या फोन के जरिए संपर्क कर भी बता सकते हैं. लेकिन नए 'पॉजिटिव पे सिस्टम' के मुताबिक अब औपचारिकताएं बढ़ा दी गई हैं, ताकि ग्राहक की बैंक में जमा पूंजी से किसी तरह की कोई धोखाधड़ी ना हो.

जितेंद्र डीडोन के मुताबिक खाताधारक द्वारा पॉजिटिव पे सिस्टम में दर्ज जानकारी के अनुसार ग्राहक के हर बार आने वाले चेक की डिटेल सिस्टम में मिलान करने के उपरांत ही बैंक उसका भुगतान करेगा. हालांकि, इसके बावजूद भी बैंक खाता धारक को पूर्व की तरह संपर्क कर उसके द्वारा जारी किए गए चेक के विषय में विस्तृत जानकारी लेकर ही चेक का भुगतान करेगा. ऐसे में इस दोहरे नियम को फॉलो करने से ना सिर्फ खाताधारक के साथ फ्रॉड होने पर अंकुश लगेगा बल्कि बैंक की चुनौती भी कम होने से उसके ऊपर लगने वाले आरोपों में लगाम लगेगी.

पढ़ें- 'देश की 'दो बैलों की जोड़ी' को क्या पता नहीं था तीरथ सांसद हैं, 57 में से तब नहीं मिला सीएम'

दिसंबर 2020 में लागू किया गया पॉजिटिव पे सिस्टम: जितेंद्र डिडोन के मुताबिक पॉजिटिव पे सिस्टम आरबीआई द्वारा दिसंबर 2020 में देशभर के सभी बैंकों में लागू किया गया था. इस नियम के तहत बैंक को यह आदेश दिए गए थे कि जो ग्राहक चेक से भुगतान करते हैं. उनसे चेक संबंधी सभी औपचारिकताएं दर्ज करा ली जाएं. लेकिन लगभग 7 महीने से अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद बैंक चेक को सुरक्षित करने के इस महत्वपूर्ण सिस्टम के प्रचार-प्रसार को उस तरह से नहीं किया गया है, जितनी इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है.

जागरूकता की कमी: एसबीआई के इन्वेस्टमेंट हेड जितेंद्र के मुताबिक अब लगभग सभी बैंक ग्राहकों को एडवाइस करने के साथ ही अपनी वेबसाइट मैसेज एटीएम द्वारा पॉजिटिव पे सिस्टम की जागरूकता बढ़ा रहे हैं.

पढ़ें- प्रीतम सिंह ने संभाला नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार, कहाः 2022 में कांग्रेस करेगी वापसी

एसबीआई इन्वेस्टमेंट हेड जितेंद्र के मुताबिक पॉजिटिव पे सिस्टम को अपनाने से न सिर्फ खाताधारक के चेक से धोधाधड़ी होने की संभावनाएं खत्म होंगी, बल्कि चेक भुगतान में होने वाली गड़बड़ी को भी अब आसानी से पकड़ा जा सकेगा. अभी तक इससे पहले चेक भुगतान में फ्रॉड होने की सूरत में खाताधारक और बैंक के बीच आरोप-प्रत्यारोप के विवाद सामने आते रहे हैं.

ऐसे में चेक से फ्रॉड होने पर यह पकड़ना मुश्किल हो जाता है कि गलती किस साइड से हुई है. क्योंकि कई बार चेक जारी करने पर सामने वाली पार्टी द्वारा उसमें नाम परिवर्तन करना, तारीख बदलना और धोखाधड़ी की नीयत से छेड़छाड़ कर चेक के अमाउंट को बढ़ाने जैसी धोखाधड़ी सामने आती रही हैं. ऐसे में बैंक खाताधारक द्वारा अब पॉजिटिव पे सिस्टम अपनाने से चेक में फ्रॉड होने वाले मामलों को पकड़ना आसान होगा और किसको इसका जिम्मेदार बताया जाए यह समझना भी सरल हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.