ETV Bharat / state

प्रदेश में नेट बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते जा रहे मामले, खुद रहें सतर्क - ऑनलाइन ठगी का मामला

साइबर क्राइम के मामले उत्तराखंड में बढ़ते जा रहे हैं. बिना जाने बूझे लोग बहकावे में आकर छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके लिए काफी घातक साबित होती हैं.

dehradun
गुगल पे यूजर्स हो जाएं सावधान!
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 2:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में दिनों-दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को देहरादून जिले से चार साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं, जिसमें सभी मामले गूगल पे से जुड़े हुए हैं. धनराशि का आदान-प्रदान करना जितना आसान हो गया है, ठगी की संभावनाएं भी उतनी ही तेजी से बढ़ी हैं. क्योंकि बिना जाने बूझे लोग बहकावे में आकर छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके लिए काफी घातक साबित होती हैं.

फोटोशूट के नाम पर फर्जीवाड़ा

ऐसा ही एक मामला देहरादून के शिमला बाइपास से सामने आया है, जिसमें एक महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि वह फोटोग्राफर है और उन्हें एक व्यक्ति ने फोन कर अपने बच्चे के जन्मदिन पर फोटोशूट के लिए बुकिंग करायी थी. हालांकि, उस व्यक्ति ने एडवांस पेमेंट की बात कह कर गूगल पे का लिंक भेजा. जिस पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से 49,100 रुपए कट गए. शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने अपराधी की जानकारी लेकर उसके खाते को फ्रीज करा दिया है.

मकान खरीददार बनकर किया फर्जीवाड़ा

देहरादून के गोविंदगढ़ के एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने साइट पर अपना मकान बेचने का विज्ञापन डाला था. जिसे खरीदने के लिए एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया. उस अनजान व्यक्ति ने फोन कर एडवांस पेमेंट को गूगल पे के माध्यम से करने की बात कही. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एडवांस पेमेंट के लिए अपनी पत्नी का गूगल पे नंबर दे दिया. अनजान व्यक्ति को गूगल पे नंबर मिलने के बाद उस व्यक्ति ने पैसा ट्रांसफर करने के लिए क्यूआर कोड भेजा. जिसे स्कैन करते ही शिकायतकर्ता के खाते से 4900 रुपए कट गए. शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने ठग के खाते को फ्रीज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: डोबरा से धनौल्टी जा रही कार खाई में गिरी, एक की मौत और 4 घायल

रिफंड के नाम पर फर्जीवाड़ा

देहरादून के राजपुर निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने ऑनलाइन सामान खरीदा गया था. जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर खरीदारी पर रिफंड मिलने की बात कहते हुये रोजर पे वॉलेट के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजी. जिसे स्वीकार करते ही शिकायतकर्ता के खाते से 35 हजार रुपये निकल गये. शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा ठग के रोजर पे वॉलेट को फ्रीज कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सेना अधिकारी बता फर्जीवाड़ा

देहरादून के पटेलनगर निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि ऑनलाइन फेसबुक मार्केटिंग के माध्यम से एक होन्डा एक्टिवा गाड़ी के विक्रय का विज्ञापन देखा था. जिस नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी तो उस व्यक्ति ने स्वयं को भारतीय सेना में बताते हुये गाड़ी बेचने की बात कहकर 21 हजार रुपये में गाड़ी बेचने की और गूगल पे के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहा. जिस पर महिला ने गूगल पे के माध्यम से भुगतान कर दिया. बावजूद इसके उस व्यक्ति द्वारा वाहन नहीं दिया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने ठग के खातों को फ्रीज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

उत्तराखंड पुलिस हेल्पलाइन

ऐसे में बढ़ते ठगी के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने किसी भी साइबर संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए 0135-2655900 नंबर जारी किया है. जिस पर आप शिकायत या फिर सुझाव दे सकते हैं. इसके साथ ही ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. यही नहीं, फेसबुक में माध्यम से भी https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/ संपर्क कर सकते हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में दिनों-दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को देहरादून जिले से चार साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं, जिसमें सभी मामले गूगल पे से जुड़े हुए हैं. धनराशि का आदान-प्रदान करना जितना आसान हो गया है, ठगी की संभावनाएं भी उतनी ही तेजी से बढ़ी हैं. क्योंकि बिना जाने बूझे लोग बहकावे में आकर छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके लिए काफी घातक साबित होती हैं.

फोटोशूट के नाम पर फर्जीवाड़ा

ऐसा ही एक मामला देहरादून के शिमला बाइपास से सामने आया है, जिसमें एक महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि वह फोटोग्राफर है और उन्हें एक व्यक्ति ने फोन कर अपने बच्चे के जन्मदिन पर फोटोशूट के लिए बुकिंग करायी थी. हालांकि, उस व्यक्ति ने एडवांस पेमेंट की बात कह कर गूगल पे का लिंक भेजा. जिस पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से 49,100 रुपए कट गए. शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने अपराधी की जानकारी लेकर उसके खाते को फ्रीज करा दिया है.

मकान खरीददार बनकर किया फर्जीवाड़ा

देहरादून के गोविंदगढ़ के एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने साइट पर अपना मकान बेचने का विज्ञापन डाला था. जिसे खरीदने के लिए एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया. उस अनजान व्यक्ति ने फोन कर एडवांस पेमेंट को गूगल पे के माध्यम से करने की बात कही. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एडवांस पेमेंट के लिए अपनी पत्नी का गूगल पे नंबर दे दिया. अनजान व्यक्ति को गूगल पे नंबर मिलने के बाद उस व्यक्ति ने पैसा ट्रांसफर करने के लिए क्यूआर कोड भेजा. जिसे स्कैन करते ही शिकायतकर्ता के खाते से 4900 रुपए कट गए. शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने ठग के खाते को फ्रीज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: डोबरा से धनौल्टी जा रही कार खाई में गिरी, एक की मौत और 4 घायल

रिफंड के नाम पर फर्जीवाड़ा

देहरादून के राजपुर निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने ऑनलाइन सामान खरीदा गया था. जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर खरीदारी पर रिफंड मिलने की बात कहते हुये रोजर पे वॉलेट के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजी. जिसे स्वीकार करते ही शिकायतकर्ता के खाते से 35 हजार रुपये निकल गये. शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा ठग के रोजर पे वॉलेट को फ्रीज कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सेना अधिकारी बता फर्जीवाड़ा

देहरादून के पटेलनगर निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि ऑनलाइन फेसबुक मार्केटिंग के माध्यम से एक होन्डा एक्टिवा गाड़ी के विक्रय का विज्ञापन देखा था. जिस नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी तो उस व्यक्ति ने स्वयं को भारतीय सेना में बताते हुये गाड़ी बेचने की बात कहकर 21 हजार रुपये में गाड़ी बेचने की और गूगल पे के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहा. जिस पर महिला ने गूगल पे के माध्यम से भुगतान कर दिया. बावजूद इसके उस व्यक्ति द्वारा वाहन नहीं दिया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने ठग के खातों को फ्रीज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

उत्तराखंड पुलिस हेल्पलाइन

ऐसे में बढ़ते ठगी के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने किसी भी साइबर संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए 0135-2655900 नंबर जारी किया है. जिस पर आप शिकायत या फिर सुझाव दे सकते हैं. इसके साथ ही ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. यही नहीं, फेसबुक में माध्यम से भी https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/ संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Jan 5, 2021, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.