डोइवाला: अगर आप ओएलएक्स से खरीददारी करते हैं तो सावधान हो जाइए. देहरादून के डोइवाला में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति से बाइक खरीदने के नाम पर ठगी की गई है. मामले की जानकारी होने पर पुलिस भी हैरान रह गई. डोइवाला पुलिस ने लोगों को ठगों से सचेत रहने और ऑनलाइन शॉपिंग करते समय झांसे में न आने की अपील की है. साथ ही कई जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिससे लोगों को जागरुक किया जा सके.
डोइवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया एक व्यक्ति ने ओएलएक्स पर बाइक का सौदा किया था. जब खरीददार ने स्कूटी लेने की इच्छा जताई तो उक्त व्यक्ति ने झारखंड में तैनात होने की बात कही. जिसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा खरीददार को झांसे में लेकर कुछ रकम खाते में डालने के लिए कहा और स्कूटी को जॉलीग्रांट पहुंचने की बात कही.
पढ़ें-सोशल मीडिया पर नेहरू और गांधी पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेसियों ने की कार्रवाई की मांग
खरीददार द्वारा उक्त व्यक्ति के खाते में रुपये डाल दिए और जब स्कूटी लेने जॉलीग्रांट गया तो वहीं गाड़ी नहीं मिली. जिसके बाद खरीददार को अपने साथ ठगी होने का अहसासा हुआ. वहीं आज कल क्षेत्र में इस तरह की ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को ठगों से सचेत रहने और ऑनलाइन शॉपिंग करते समय झांसे में न आने की अपील की है. साथ ही कई जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिससे लोगों को जागरुक किया जा सके.