ETV Bharat / state

डोईवाला में आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा, जारी करने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई - doiwala news

डोईवाला में पिछले साल 9 दिसंबर को डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाकर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड एक कंपनी द्वारा बनाए गए थे. लेकिन यह गोल्डन कार्ड जांच में फर्जी पाए गए हैं.

ayushman-card
आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:58 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 10:44 PM IST

डोईवाला: पिछले साल 9 दिसंबर को डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाकर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड एक कंपनी द्वारा बनाए गए थे. लेकिन यह गोल्डन कार्ड जांच में फर्जी पाए गए हैं.

डोईवाला निवासी राजेश द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के 4 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाया था. स्वास्थ्य खराब होने पर देहरादून के एक अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिए. अस्पताल की तरफ से जांच करने पर चारों कार्ड फर्जी पाए गए. जबकि चारों कार्ड आधार कार्ड के साथ बायोमेट्रिक मशीन के जरिए जारी किए गए थे. पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर स्वास्थ्य विभाग और उच्चाधिकारियों से की है.

डोईवाला में आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा.

पढ़ें: नैनीतालः कार सवार महिला ने बुजुर्ग समेत दो को रौंदा, हायर सेंटर रेफर

पीड़ित राजेश द्विवेदी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़े का पता लगने पर उन्होंने इसकी शिकायत आयुष्मान भारत से जुड़े पंकज नेगी से की. पंकज नेगी ने जब इन कार्ड की जांच सर्वर के जरिए की तो यह चारों कार्ड फर्जी पाए गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पंकज नेगी ने कार्ड बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.