ETV Bharat / state

ऋषिकेश में दो युवकों ने व्यापारी से की धोखाधड़ी, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस

ऋषिकेश में एक व्यापारी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगी का अहसास होने के व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 6:50 AM IST

ऋषिकेश: ऑनलाइन पेमेंट के लिए शहर में एक व्यापारी की दुकान पर दो युवक एक निजी मनी ट्रांसफर कंपनी की एप का बार कोड लगाने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झांसा देकर निर्धारित रकम से ज्यादा की वसूली कर दी, जिसपर पीड़ित व्यापारी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा. पीड़ित ने दो लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ऐसे की व्यापारी से ठगी: जानकारी के मुताबिक हर गोपाल अग्रवाल निवासी देहरादून रोड, ऋषिकेश ने शिकायत दी. उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उनकी शहर में दुकान है. बीते दिनों दो लोग निजी मनी ट्रांसफर कंपनी की एप का बार कोड लगाने पहुंचे थे. इसके एवज में उनसे 1999 रुपए शुल्क बताकर लिए गए.हर गोपाल अग्रवाल ने कहे अनुसार रकम उनके बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर दी. बाद में गोपाल अग्रवाल को पता चला कि इसकी फीस महज 299 रुपए हैं और उन्होंने ज्यादा पैसे दे दिए हैं. जब इसको लेकर दोनों युवकों से फोन पर बात कर पैसे वापस मांगे गए तो उन्होंने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया.
पढ़ें-फर्जी दस्तावेज तैयार कर 32 लाख का लोन हड़पा, बैंक की शिकायत पर तीन अरेस्ट

मामले में सख्त कार्रवाई की मांग: उन्होंने अन्य व्यापारियों को भी ठगी के बारे में बताया. जिसके बाद कई व्यापारी कोतवाली पहुंचकर दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते दिखाई दिए. उन्होंने शिकायत देकर दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एक शिकायती पत्र भी पुलिस को दिया. हरगोपाल ने यह कहा कि उनके साथ हुई घटना का पता समय से चल गया और ऐसे कितने व्यापारियों को झांसा देकर ठगा गया होगा. लिहाजा, इस तरह के धोखेबाजों पर कार्रवाई की आवश्यकता है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है.

ऋषिकेश: ऑनलाइन पेमेंट के लिए शहर में एक व्यापारी की दुकान पर दो युवक एक निजी मनी ट्रांसफर कंपनी की एप का बार कोड लगाने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झांसा देकर निर्धारित रकम से ज्यादा की वसूली कर दी, जिसपर पीड़ित व्यापारी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा. पीड़ित ने दो लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ऐसे की व्यापारी से ठगी: जानकारी के मुताबिक हर गोपाल अग्रवाल निवासी देहरादून रोड, ऋषिकेश ने शिकायत दी. उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उनकी शहर में दुकान है. बीते दिनों दो लोग निजी मनी ट्रांसफर कंपनी की एप का बार कोड लगाने पहुंचे थे. इसके एवज में उनसे 1999 रुपए शुल्क बताकर लिए गए.हर गोपाल अग्रवाल ने कहे अनुसार रकम उनके बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर दी. बाद में गोपाल अग्रवाल को पता चला कि इसकी फीस महज 299 रुपए हैं और उन्होंने ज्यादा पैसे दे दिए हैं. जब इसको लेकर दोनों युवकों से फोन पर बात कर पैसे वापस मांगे गए तो उन्होंने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया.
पढ़ें-फर्जी दस्तावेज तैयार कर 32 लाख का लोन हड़पा, बैंक की शिकायत पर तीन अरेस्ट

मामले में सख्त कार्रवाई की मांग: उन्होंने अन्य व्यापारियों को भी ठगी के बारे में बताया. जिसके बाद कई व्यापारी कोतवाली पहुंचकर दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते दिखाई दिए. उन्होंने शिकायत देकर दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एक शिकायती पत्र भी पुलिस को दिया. हरगोपाल ने यह कहा कि उनके साथ हुई घटना का पता समय से चल गया और ऐसे कितने व्यापारियों को झांसा देकर ठगा गया होगा. लिहाजा, इस तरह के धोखेबाजों पर कार्रवाई की आवश्यकता है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.