ETV Bharat / state

'हरिद्वार में BJP को 1 लाख मुस्लिम वोट दिलाऊंगा, सहारनपुर से लड़ूंगा चुनाव' , लोकसभा चुनाव को लेकर चैंपियन का बयान - मसूरी में प्रणव चैंपियन

Kunwar Pranav Singh Champion Mussoorie Visit खानपुर से विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो सहारनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में वो जीतते हैं तो सहारनपुर और उत्तराखंड की जनता का सेवा करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी को एक लाख मुस्लिम वोट भी दिलाएंगे.

Kunwar Pranav Singh Champion
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2024, 10:40 PM IST

मसूरी: खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपनी निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार वो सहारनपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीतने जा रही है. अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. साथ ही कहा कि वो हरिद्वार में बीजेपी को एक लाख मुस्लिम वोट दिलाएंगे. इसका आश्वासन उन्होंने रमेश पोखरियाल निशंक को दिया है.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कोई विकल्प नहीं है. अगर वे किसी काम के बारे में सोचते हैं तो उस काम को हर हाल में करते हैं. भारत को विकासशील देश कहा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विकसित देश बना दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने झुक कर मिलते थे. जबकि, पीएम मोदी सीना तान कर मिलते हैं.

Kunwar Pranav Singh Champion
मसूरी में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन

प्रणव चैंपियन ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी भारी मतों से विजय होने जा रही है. नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम विराजमान होने जा रहे हैं. अमित शाह और पीएम मोदी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया है. वहीं, पीएम मोदी ने सभी धर्म का आदर करते हुए बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए अलग से जमीन उपलब्ध कराई है और धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया है.
ये भी पढ़ेंः

हरिद्वार लोकसभा सीट में बीजेपी को दिलाएंगे 1 लाख मुस्लिम वोट: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों के मुख्य सेवक के रूप में काम कर रहे हैं. मुस्लिम के लिए बीजेपी अछूत है, यह मिथक बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट से एक लाख मुस्लिम वोट बीजेपी को दिलाने का काम करेंगे. साथ ही उन्होंने सहारनपुर लोकसभा से सांसद चुनाव की तैयारी करने की बात कही.

सहारनपुर और उत्तराखंड की जनता का करेंगे सेवा: पूर्व विधायक चैंपियन ने कहा कि अगर सहारनपुर की जनता ने आशीर्वाद दिया तो वो सहारनपुर के साथ उत्तराखंड की जनता की सेवा करेंगे. सहारनपुर से उनके परिवार का 125 साल पुराना नाता रहा है. उनके पिताजी भी सहारनपुर से ही विधायक चुनकर आए थे. उन्होंने कहा कि वो अपने विपक्षियों को अपने मित्रों की तरह देखते हैं और वो अपने शत्रु का भी सम्मान करते हैं.

मसूरी: खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपनी निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार वो सहारनपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीतने जा रही है. अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. साथ ही कहा कि वो हरिद्वार में बीजेपी को एक लाख मुस्लिम वोट दिलाएंगे. इसका आश्वासन उन्होंने रमेश पोखरियाल निशंक को दिया है.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कोई विकल्प नहीं है. अगर वे किसी काम के बारे में सोचते हैं तो उस काम को हर हाल में करते हैं. भारत को विकासशील देश कहा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विकसित देश बना दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने झुक कर मिलते थे. जबकि, पीएम मोदी सीना तान कर मिलते हैं.

Kunwar Pranav Singh Champion
मसूरी में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन

प्रणव चैंपियन ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी भारी मतों से विजय होने जा रही है. नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम विराजमान होने जा रहे हैं. अमित शाह और पीएम मोदी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया है. वहीं, पीएम मोदी ने सभी धर्म का आदर करते हुए बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए अलग से जमीन उपलब्ध कराई है और धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया है.
ये भी पढ़ेंः

हरिद्वार लोकसभा सीट में बीजेपी को दिलाएंगे 1 लाख मुस्लिम वोट: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों के मुख्य सेवक के रूप में काम कर रहे हैं. मुस्लिम के लिए बीजेपी अछूत है, यह मिथक बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट से एक लाख मुस्लिम वोट बीजेपी को दिलाने का काम करेंगे. साथ ही उन्होंने सहारनपुर लोकसभा से सांसद चुनाव की तैयारी करने की बात कही.

सहारनपुर और उत्तराखंड की जनता का करेंगे सेवा: पूर्व विधायक चैंपियन ने कहा कि अगर सहारनपुर की जनता ने आशीर्वाद दिया तो वो सहारनपुर के साथ उत्तराखंड की जनता की सेवा करेंगे. सहारनपुर से उनके परिवार का 125 साल पुराना नाता रहा है. उनके पिताजी भी सहारनपुर से ही विधायक चुनकर आए थे. उन्होंने कहा कि वो अपने विपक्षियों को अपने मित्रों की तरह देखते हैं और वो अपने शत्रु का भी सम्मान करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.