मसूरी: राज्य स्थापना दिवस पर कीर्तिनगर नागरिक विकास समिति डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (से0नि0) अनिल कुमार भट्ट को 'हिमालय प्रहरी सम्मान' से सम्मानित किया गया. इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने 39 साल तक देश की सेवा करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट ने कहा कि उनको गर्व है कि वह मसूरी में ही पले बढ़े और शिक्षा भी यही ग्रहण की. अनिल भट्ट ने कहा कि उन्होंने मसूरी से बहुत कुछ सीखा है और जिंदगी में जो भी पाया है, वह मसूरी की देन है.
ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र का धमाकेदार EXCLUSIVE इंटरव्यू, स्थायी राजधानी पर दिया बड़ा बयान
अनिल भट्ट ने कहा कि हमारे सैनिक बॉर्डर पर तैनात है और ईमानदारी और कुशलता से कर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश का हर एक व्यक्ति हमारे बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के साथ खड़ा है. सही कारण है कि सैनिक मुश्किलों को आसानी से सामना कर रहे हैं.