देहरादून: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान का पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने समर्थन किया है. हरदा ने कहा कि जब पूरा देश पुलवामा में हुए आतंकी हमले का शोक मना रहा था तो पीएम मोदी कॉर्बेट पार्क में शूंटिग में व्यस्त थे. जो देश के शहीदों को अपमान है.
शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने कहा कि पुलवामा हमले और पीएम मोदी के कॉर्बेट पार्क में शूटिंग को लेकर जो बातें समाने आई हैं. वह निराधार नहीं है. हरदा ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद उन्होंने उसी दिन पीएम का एक फोटो ट्वीट किया था. जिसमें पीएम मोदी सबको हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे थे.
पढ़ें-इस बार दर्शक नहीं जुटा पाया अफगानिस्तान, खाली-खाली दिखा स्टेडियम
हरदा ने कहा कि जब पीएम को पुलवामा हमले की खबर पहुंच चुकी थी तो वह कालागढ़ में शूटिंग कर रहे थे. क्योंकि वे शूटिंग अधूरा नहीं छोड़ना चाहते थे. यही सच्चाई है क्योंकि उन्हें पता था वे दोबारा यहां नहीं आएंगे. हरदा ने कहा कि राष्ट्रीय शोक की घड़ी में पीएम चुनावी रैलियों में व्यस्त है. देश इस सवाल का जवाब चाहता है.
हरीश रावत ने कहा कि पीएम मोदी पर कोई सवाल न उठाए और सवाल अगर कोई करे भी तो उसे राष्ट्र से जोड़ दिया जाए. वे इससे सहमत नहीं है. क्योंकि प्रधानमंत्री एक राजनीतिक व्यक्ति है. इस पॉलिटिकल पर्सन होने के नाते उनमें एक्ट और कमीशन पर भी चर्चाएं होंगी और सवाल भी उठेंगे.