देहरादून: आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ध्वजारोहण किया और वीर शहीदों को नमन किया. साथ ही उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई: कांग्रेस सेवादल की ओर से कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के बागेश्वर उपचुनाव में व्यस्त होने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह देश के इतिहास का सबसे महान दिन है. इस दिन सभी देशवासियों को आजादी मिली थी. उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया है. जिसकी बदौलत आज हम सब आजाद हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी और राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, देश और प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
सीएम धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने फहराया तिरंगा: बता दें कि इससे पहले सीएम पुष्कर धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया. दरअसल सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राजभवन में ध्वजारोहण किया और देश-प्रदेशवासियों को आजादी की बधाई दी. साथ ही वीर शहीदों को याद किया.
नेता प्रतिपक्ष ने स्वराज आश्रम में फहराया तिरंगा: हल्द्वानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने स्वराज आश्रम में तिरंगा फहराया. इस दौरान दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. नेता प्रतिपक्ष ने इस मौके पर पूरे प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि देश के अखंडता और एकता को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. यशपाल आर्य ने कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना होगा कि हमें विघटनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना होगा, तभी देश सुरक्षित रहेगा.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें- देशवासियों की जगह परिवारजन