देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर अवकाश पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने इगास की छुट्टी दी है, जो अच्छी बात है. लेकिन भाजपा इनका राजनीतिकरण कर रही है, वह ठीक नहीं है.
इगास की दी गई छुट्टी पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि त्योहार और परंपराओं आदि के साथ कांग्रेस ने कभी राजनीतिकरण करने की कोशिश नहीं की. मगर भाजपा एक्सप्लोइटेड है और उनको बेनकाब करने के लिए हमें कहना पड़ रहा है कि हमारी सरकार ने छठ की छुट्टी के बाद करवाचौथ और रविदास जयंती की छुट्टी की थी.
हरीश रावत ने भाजपा को छुट्टी बहादुर बताते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार CBI-CBCID सब मिलकर प्रयास करें और नमाज की छुट्टी का आदेश और अधिसूचना दिखाएं. हरीश रावत ने सरकार से मंगसीर इगास की भी छुट्टी दिए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः इगास पर हरीश रावत ने दिखाया जौहर, जमकर खेला 'भैलो'
दूसरी तरफ सरकारी नौकरी दिए जाने पर भी हरीश रावत ने सरकार पर हमला बोला और ललकारते हुए कहा कि यदि सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में कुछ काम किया है, तो केवल 3200 लोगों के ही नाम-पता बता दें जिन्हें नौकरी दी गई हो. उन्होंने कहा कि सरकार यदि उन्हें यह आंकड़े नाम-पते सहित बता दें तो वह राजनीति छोड़ देने वाले अपने बयान का 100 फीसदी पालन करेंगे.