ऋषिकेश: वन मंत्री हरक सिंह रावत ऋषिकेश के वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि खेतों की सुरक्षा पर सरकार खर्च 50 करोड़ खर्च करेगी. इससे प्रवासियों को रोजगार मिलेगा.
कोरोना महामारी में उत्तराखंड में लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार गंभीर नजर आ रही है. प्रवासियों को किसानी और बागवानी से जोड़ने के लिए सरकार ने कैंपा के तहत मिली ढाई सौ करोड़ रुपए की रकम में केंद्र सरकार से 50 करोड रुपए अतिरिक्त दिए जाने की मांग की थी. जिसपर केंद्र ने राज्य सरकार को सैद्धांतिक सहमति दे दी है. अब सरकार इस धनराशि से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में खेतों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खाई खुदान और सुरक्षा दीवारों के साथ ही सोलर फेंसिंग करेगी. जिससे प्रवासियों को किसानी के लिए बेहतर अवसर मिल सकेगा. जिसे लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने जानकारी दी है.
पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, UKSSSC ने मांगे आवेदन
बता दें कि, वन मंत्री ऋषिकेश में बैराज रोड पर गंगा किनारे पौधारोपण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई प्रजातियों के पौधे भी रोपकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.