देहरादूनः वन रक्षक के 1218 रिक्त पदों की भर्ती में फिर पेंच फंस गया है. जिससे आवेदन करने वाले डेढ़ लाख अभ्यर्थियों को और इंतजार करना पड़ेगा. वन विभाग की ओर से भर्ती नियमावली में संशोधन करने के बाद अब कार्मिक विभाग की कॉमन भर्ती नियमावली 2008 आड़े आ रही है.
दरअसल, वन रक्षकों के 1218 रिक्त पदों की भर्ती में फिर पेंच फसता दिखाई दे रहा है. जिससे आवेदन करने वाले करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों को मायूस होना पड़ रहा है. दरअसल, वन विभाग की ओर से भर्ती नियमावली में संशोधन करने के बाद अब कार्मिक विभाग की कॉमन भर्ती नियमावली 2008 आड़े आ रही है.
ये भी पढ़ेंःदीपावली को लेकर हरकत में आया खाद्य विभाग, डिपार्टमेंटल स्टोर में की छापेमारी
बता दें कि, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कार्मिक विभाग की नियमावली के अनुरूप सीधी भर्ती करता है. जिस कारण वन विभाग और कार्मिक विभाग की नियमावली में असमानता होने के कारण आयोग प्रशासन से अनुमति प्रदान करने के बाद भर्ती करेगा.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व वन विभाग ने वन रक्षकों की भर्ती के लिए नियमावली में संशोधन किया था. लेकिन कार्मिक विभाग ने 2008 में सीधी भर्ती के लिए कॉमन नियमावली जारी कर रखी है. इससे वन रक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले डेढ़ लाख अभ्यर्थियों को मायूस होना पड़ रहा है. जो वन विभाग में रोजगार की आस लगाए हुए थे. फिलहाल, भर्ती के लिए आयोग शासन से अनुमति लेने जा रहा है. इसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.