डोईवाला: देहरादून के डोईवाला वन क्षेत्र के अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग पर वन विभाग की टीम और मातृभूमि सेवा संगठन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया. वन अधिकारी एनएल डोभाल ने कहा कि भुइयां देवी मंदिर मार्ग पर वन विभाग की टीम ने भारी में कूड़ा इकट्ठा किया.
![Doiwala Jolly Grant Airport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-01-sfai-abhiyan-vis1-uk10024_31012021180809_3101f_02136_65.jpg)
पढ़ें- लेफ्टिनेंट जनरल सवनीत सिंह बने कर्नल ऑफ द गढ़वाल राइफल्स
इस दौरान वन रेंज अधिकारी ने पर्यटकों और जनता से रास्तों और जंगल के आसपास गंदगी न फैलाने की अपील की. ऐसा करने से मवेशी ओर जंगली जानवर प्रभावित होते हैं. वहीं, मातृभूमि सेवा संगठन से जुड़े लोगों ने भी पर्यटकों से गंदगी नहीं फैलाने की अपील की है.