ऋषिकेश: टिहरी जिले के मुनि की रेती थाना क्षेत्र में विदेशी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव रिजॉर्ट के कमरे में एसी की केबल वायर से लटका हुआ मिला है. महिला तपोवन क्षेत्र में एक रिसॉर्ट में रूकी हुई थी, जो मेडिटेशन कोर्स के लिए ऋषिकेश पहुंची थी.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि बीते साल 21 दिसंबर 2023 को 10 विदेशी नागरिकों का दल तपोवन में मेडिटेशन कोर्स के लिए पहुंचा था. कोर्स खत्म होने पर नौ सदस्य एक स्थानीय होटल में रूके, जबकि दल में शामिल किर्गिस्तान निवासी 32 वर्षीय असिलू कुरमानालिवा ने तपोवन में अलग रिजॉर्ट में कमरा लिया था.
तीन दिसंबर को होटल में एंट्री लेने के बाद ग्रुप के सदस्यों का असिलू कुरमानालिवा से कोई संपर्क नहीं हुआ. असिलू कुरमानालिवा के दोस्तों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने असिलू कुरमानालिवा की गुमशुदगी दर्ज उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच शुक्रवार चार दिसंबर को तपोवन के एक रिसॉर्ट से पुलिस को विदेशी महिला के मौत की सूचना मिली.
पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की पहचान असिलू के रूप में हुई. एसएसआई योगेश पांडेय ने बताया कि असिलू के साथियों से पूछताछ में पता चला है कि हाल ही में उसका तलाक हुआ है, जिस कारण वो काफी डिप्रेशन में थी. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन फिर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा, उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.