देहरादून: विधानसभा के मॉनसून सत्र पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संकट साफ तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि कोरोना के चलते ही इस बार मॉनसून सत्र मात्र एक दिन के लिए आहूत किया गया है. जिसमें प्रश्नकाल नहीं हुआ. हालांकि इस सत्र का मकसद राज्य सरकार द्वारा सभी विधेयक और अध्यादेश को पारित करना है. यही नहीं, पहली बार सत्र में ऐसा देखने को मिला है कि जब उत्तराखंड की विधानसभा में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष के विधायक, बहुत कम संख्या में ही सदन में उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका
इन सबके बीच आज का दिन उत्तराखंड की विधानसभा के इतिहास में एक अनोखे अध्याय के रूप में जुड़ जाएगा. क्योंकि एक दिन में ही रिकॉर्ड अध्यादेश और विधेयक सदन के पटल पर रखे गए हैं. जी हां, आज उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही के दौरान 10 अध्यादेश सदन के पटल पर रखे गए. वहीं, 19 विधेयक भी सदन के पटल पर रखे गए. ये सभी अध्यादेश और विधेयक बेहद महत्वपूर्ण हैं.
सदन के पटल पर रखे जाने वाले अध्यादेश
1) उत्तराखंड राज्य विधानसभा सदस्यों की उपलब्धि और पेंशन (संशोधन) अध्यादेश, 2020
2) उत्तराखंड माल एवं सेवा कर द्वितीय (संशोधन) अध्यादेश, 2020
3) महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020
4) उत्तराखंड पंचायती राज द्वितीय (संशोधन) अध्यादेश, 2020
5) उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) अध्यादेश, 2020
6) हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2020
7) उत्तराखंड माल एवं सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2020
8) उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अध्यादेश, 2020
9) उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन संविदा खेती और सेवाएं (प्रोत्साहन एवं सुविधा) अध्यादेश, 2020
10) उत्तराखंड जिला योजना समिति (संशोधन) अध्यादेश, 2020
सदन के पटल पर रखे जाने वाले विधेयक
1) उत्तराखंड माल एवं सेवा कर (संशोधन)विधेयक, 2020
2) उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विवरण (प्रोत्साहन एवं सुविधा) विधेयक, 2020
3) हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2020
4) उत्तराखंड पंचायतीराज (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2020
5) महामारी (संशोधन) विधेयक, 2020
6) उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2020
7) उत्तराखंड राज्य विधानसभा (सदस्यों की उपलब्धि और पेंशन) (संशोधन) विधेयक, 2020
8) उत्तराखंड जिला योजना समिति (संशोधन) विधेयक, 2020
9) उत्तराखंड {उत्तर प्रदेश राज्य विधान मंडल (अधिकारियों के वेतन तथा भत्ते) (संशोधन)} विधेयक, 2020
10) बोनस संदाय (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2020
11) व्यवसाय संघ (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2020
12) औद्योगिक विवाद (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2020
13) कारखाना (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2020
14) उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947)(संशोधन) विधेयक, 2020
15) उत्तराखंड (जौनसार-बावर जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1956)(संशोधन)विधेयक, 2020
16) उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950)(संशोधन)विधेयक, 2020
17) उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, 2020
18) उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2020
19) उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2020