ऋषिकेश: विश्वभर में हर साल 31 मई को नो टोबैको डे यानि विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया गया. इस दिन लोगों को तंबाकू या इसके उत्पादों के उपयोग या उसके इस्तेमाल को कम करने के लिए जागरुक किया गया. तो वहीं, उत्तराखंड में भी लोक गायक संजय धौलाखंडी ने इस दिन को अपने तरीके से मनाया.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोक गायक संजय धौलाखंडी ने तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट जैसे नशे के खिलाफ बनाये अपने एलबम को रिलीज किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी लोगों को नशे से दूर करने की अपील की.
पढ़ें- निशंक के MHRD मंत्री बनने पर NIT के स्थाई कैंपस को लेकर जगी उम्मीद
बता दें, देवभूमि के लोक गायक समय-समय पर नशे के खिलाफ अपने गीतों के माध्यम से जनता को जागरूक करने का प्रयास करते रहे हैं. इससे पहले पवन सेमवाल ने अपने गीत के माध्यम सरकार को हिलाया था. जिसके बाद अब पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले संजय धौलाखंडी ने भी तम्बाकू, गुटखा, पान, बीड़ी, सिगरेट व शराब जैसे नशे के खिलाफ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अपना एलबम रिलीज किया है.
इस मौके पर संजय ने कहा कि वो अपने गीतों के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही संजय ने उत्तराखंड के अन्य लोक गायकों से भी अपील करते हुए कहा है कि वो भी अपने गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें.
वहीं, नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाली समाजसेवी कुसुम जोशी ने कहा कि लोक गायक संजय धौलाखंडी द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पूरे विश्व में प्रति 4 सेकंड में तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट की वजह से एक मौत हो रही है. साथ ही उन्होंने लोगों से तंबाकू के सेवन से दूर रहने की अपील की है.