ETV Bharat / state

उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक जीत सिंह नेगी का निधन, CM ने जताया दुख

उत्तराखंड के प्रसिद्ध कवि और लोक गायक जीत सिंह नेगी का 95 साल की आयु में निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे.

जीत सिंह नेगी
जीत सिंह नेगी
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 6:52 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के प्रसिद्ध कवि और लोक गायक जीत सिंह नेगी का निधन हो गया है. उन्होंने 95 साल की आयु में आखिरी सांस ली. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.

जानकारी के मुताबिक, लोक गायक जीत सिंह नेगी लंबे समय से बीमार थे. रविवार को देहरादून स्थित उनके आवास पर उनका निधन हो गया. जीत सिंह नेगी का जन्म साल 1925 में पौड़ी जिले के पैडुलस्यूं पट्टी स्थित अयाल गांव में हुआ था. वो 1960 और 70 के दशक के प्रसिद्ध लोक गायकों में से एक थे.

ये भी पढ़ेंः कुंभ को लेकर CM और अखाड़ा परिषद की बैठक, फरवरी में तय होगा मेले का 'भविष्य'

वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लोकगायक और गीतकार जीत सिंह नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

बता दें कि, लोकगायक जीत सिंह नेगी को 'गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर' अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. उनके गीत गंगा, जौंल मगरी, मलेथा की कूल (गीत नाटिका), भारी भूल (सामाजिक नाटक) समेत कई रचनाएं आज भी लोग खूब पसंद करते हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड के प्रसिद्ध कवि और लोक गायक जीत सिंह नेगी का निधन हो गया है. उन्होंने 95 साल की आयु में आखिरी सांस ली. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.

जानकारी के मुताबिक, लोक गायक जीत सिंह नेगी लंबे समय से बीमार थे. रविवार को देहरादून स्थित उनके आवास पर उनका निधन हो गया. जीत सिंह नेगी का जन्म साल 1925 में पौड़ी जिले के पैडुलस्यूं पट्टी स्थित अयाल गांव में हुआ था. वो 1960 और 70 के दशक के प्रसिद्ध लोक गायकों में से एक थे.

ये भी पढ़ेंः कुंभ को लेकर CM और अखाड़ा परिषद की बैठक, फरवरी में तय होगा मेले का 'भविष्य'

वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लोकगायक और गीतकार जीत सिंह नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

बता दें कि, लोकगायक जीत सिंह नेगी को 'गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर' अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. उनके गीत गंगा, जौंल मगरी, मलेथा की कूल (गीत नाटिका), भारी भूल (सामाजिक नाटक) समेत कई रचनाएं आज भी लोग खूब पसंद करते हैं.

Last Updated : Jun 22, 2020, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.