ETV Bharat / state

मसूरी में कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ, रईस अहमद ने जीता मेंस वेटरन का खिताब

मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में प्रथम ओपन कैरम प्रतियोगिता (First Open Carrom Competition) का आयोजन किया गया है. प्रथम मसूरी ओपन कैरम प्रतियोगिता के मेंस वेटरन का खिताब देहरादून के रईस अहमद ने जीता.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Nov 6, 2022, 9:11 AM IST

मसूरीः स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड स्टेट कैरम एसोसिएशन (Uttarakhand State Carrom Association) के सहयोग से मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में प्रथम ओपन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी में स्टेडियम की कमी है. परंतु कैरम प्रतियोगिता छोटी जगह पर आयोजित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जल्द मसूरी टाउनहाउस को सार्वजनिक रूप से खोल दिया जाएगा. इसमें इनडोर गेम्स आयोजित किए जा सकेंगे.

मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर लगातार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इससे उनकी खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है. प्रथम मसूरी ओपन कैरम प्रतियोगिता के मेंस वेटरन का खिताब देहरादून के रईस अहमद ने जीता (Raees Ahmed won the title of Men Veteran). उन्होंने फाइनल मुकाबले में देहरादून के ही केएस नेगी को 16-15 से पराजित किया. इससे पहले खेले गए लीग चरण के मुकाबलों में केएस नेगी ने एसपी ममगाईं, रईस अहमद ने हसन मंसूर को, रईस अहमद ने के एस नेगी को, रईस अहमद ने एसपी ममगाईं को व केएस नेगी ने हसन मंसूर को पराजित किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में 'आकाश तत्व' सम्मेलन का आयोजन, सीएम धामी ने किया उद्घाटन

मेंस सीनियर सिटीजन ग्रुप के खेले गए मुकाबलों में सीएस भट्टी ने टीडी गुसाईं को, प्रमोद बर्त्वाल ने रमेंद्र सिंह को, जगदीश सिंह ने सुखवंत सिंह को, विवेक बहुगुणा ने आरबी बधानी को तथा गणेश थापा ने विवेक बहुगुणा को पराजित किया. मेंस डबल्स ग्रुप के मुकाबलों में सुभाष और चंदू की जोड़ी ने समीर व वीरेंद्र की जोड़ी को तथा अजय राव और सुनील कुमार की जोड़ी ने नदीम और आरिफ की जोड़ी को पराजित किया.

मसूरीः स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड स्टेट कैरम एसोसिएशन (Uttarakhand State Carrom Association) के सहयोग से मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में प्रथम ओपन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी में स्टेडियम की कमी है. परंतु कैरम प्रतियोगिता छोटी जगह पर आयोजित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जल्द मसूरी टाउनहाउस को सार्वजनिक रूप से खोल दिया जाएगा. इसमें इनडोर गेम्स आयोजित किए जा सकेंगे.

मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर लगातार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इससे उनकी खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है. प्रथम मसूरी ओपन कैरम प्रतियोगिता के मेंस वेटरन का खिताब देहरादून के रईस अहमद ने जीता (Raees Ahmed won the title of Men Veteran). उन्होंने फाइनल मुकाबले में देहरादून के ही केएस नेगी को 16-15 से पराजित किया. इससे पहले खेले गए लीग चरण के मुकाबलों में केएस नेगी ने एसपी ममगाईं, रईस अहमद ने हसन मंसूर को, रईस अहमद ने के एस नेगी को, रईस अहमद ने एसपी ममगाईं को व केएस नेगी ने हसन मंसूर को पराजित किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में 'आकाश तत्व' सम्मेलन का आयोजन, सीएम धामी ने किया उद्घाटन

मेंस सीनियर सिटीजन ग्रुप के खेले गए मुकाबलों में सीएस भट्टी ने टीडी गुसाईं को, प्रमोद बर्त्वाल ने रमेंद्र सिंह को, जगदीश सिंह ने सुखवंत सिंह को, विवेक बहुगुणा ने आरबी बधानी को तथा गणेश थापा ने विवेक बहुगुणा को पराजित किया. मेंस डबल्स ग्रुप के मुकाबलों में सुभाष और चंदू की जोड़ी ने समीर व वीरेंद्र की जोड़ी को तथा अजय राव और सुनील कुमार की जोड़ी ने नदीम और आरिफ की जोड़ी को पराजित किया.

Last Updated : Nov 6, 2022, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.