देहरादून: प्रदेश की लोकल बॉडीज ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए उत्तराखंड शासन ने आज इस वित्तीय वर्ष की पहली किश्त जारी कर दी है. उत्तराखंड शासन से वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली किश्त के रूप में प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों के लिए तकरीबन 63 करोड़ 75 लाख का बजट पहली किश्त के रूप में जारी किया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड की मदद को आगे आए उद्योगपति अनंत अंबानी, दिए पांच करोड़ रुपए
इसके अलावा क्षेत्र पंचायतों के लिए यूनाइटेड ग्रांट के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली किश्त के रूप में 8 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है. प्रदेश के सभी जिला पंचायतों के लिए इसी मध्य में यानी यूनाइटेड ग्रांट के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली किश्त के रूप में 12 करोड 75 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है.