मसूरी: प्रदेश के जंगलों में हर दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद भी जंगलों की आग थमने का नाम नहीं रही है. ताजा मामला मसूरी के लंढौर क्षेत्र का है, जहां सर्वे ऑफ इंडिया स्टेट के जंगलों में अचानक आग लग गई. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
सर्वे ऑफ इंडिया स्टेट के जंगलों में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. वन दरोगा जगजीवन राम ने बताया कि सर्वे ऑफ इंडिया में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है, प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर झाड़ियों में डाल दी गई होगी, जिससे जंगल में आग लगी.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग के अंतिम गांव गौंडार में जल्द मिलेगी बिजली की सुविधा
उन्होंने बताया आग लगने की इस घटना में 400 वर्ग मीटर जंगल का भाग जल गया था, आग पर समय रहते काबू पा लिया गया है.