मसूरीः लंढ़ौर क्षेत्र के पार्किंग में रखे कागजों के ढेर में अचानक आग लग गई. आग लगने से पार्किंग में खड़ी दो कार भी चपेट में आ गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लंढ़ौर क्षेत्र में घंटाघर के पास बनी पार्किंग में रखे कागजों के गत्तों के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से पार्किंग में खड़ी दो कारों के पिछले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ घंटाघर पार्किंग क्षेत्र में घूम रहे थे, तभी इस दौरान उनकी नजर पार्किंग में पड़ी. जहां पर दो कारों के पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी. जिसे देखकर वो घबरा गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः NH-74 घोटाला को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, चल रहा सवाल-जवाब का सिलसिला
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में लगी आग को बुझाया. वहीं, कार स्वामी उपेंद्र पंवार ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना दोस्तों ने दी थी. कार में लगी आग को समय पर बुझाया गया, जिससे उनकी कार बच गई. साथ ही बताया कि कार के पिछले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है.