मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में गलोगी पावर हाउस के सामने के जंगल में आग लगने से कीमती वन सम्पदा जल कर खाक हो गई. जगंल में रह रहे जानवरों पर भी आग लगने के कारण खतरा मंडराने लगा है. वहीं, जंगलों में आग लगने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया.
पढ़े- सरकार के सभी दावे फेल, लॉकडाउन की वजह से 25 फीसदी महंगे हुए घरेलू सामान
मसूरी डीएफओ कहकशां नसीम ने कहा कि जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और जवानों ने जंगल में पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वन विभाग फायर सीजन को लेकर अलर्ट है.