देहरादून: थाना कोतवाली क्षेत्र के दर्शनी गेट के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक पत्ता स्टोर में आग लग गई. घटना की सूचना आनन-फानन में स्टोर मालिक ने फायर स्टेशन को दी. सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान स्टोर में रखा लाखों का सामान खाक हो गया. फायर बिग्रेड के अधिकारी के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
बता दें कि रविवार सुबह दर्शनी गेट के पास राजधानी पत्ता स्टोर में अचानक आग लग गई. पत्ता स्टोर में डिस्पोजल होने के कारण आग की लपटों ने भीषण रूप धारण कर लिया. स्टोर से लपटों को उठता देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, आग की सूचना स्टोर मालिक ने फायर कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें:बजट पर राय जानने के लिए CM ने फेसबुक LIVE पर किया लोगों से संवाद
वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. नगर अग्निशमन अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगने की आंशका है, फिर भी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.