ऋषिकेश: आईडीपीएल क्षेत्र में लवली स्टोर के पास आधी रात को शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कपड़े की दुकान में आग लग गई. घटना में करीब 25 लाख रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर सबसे पहले आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक, मीरा नगर निवासी ऋषिपाल की आईडीपीएल क्षेत्र के लवली स्टोर के निकट कपड़े की दुकान थी. जिसे वह रात को अपने निर्धारित समय पर बंद करके घर लौट आया था. रात करीब 12:15 बजे कंट्रोल रूम को स्थानीय कॉलर ने सूचना दी कि कपड़े की दुकान में आग लगी है. सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे.
पढे़ं- Chardham Yatra 2022: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित
सूचना देकर फायर ब्रिगेड के वाहनों को भी मौके पर बुलाया गया. चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझी तब तक दुकान में रखा सारा कपड़ा जलकर राख हो गया. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दुकानदार ऋषिपाल भी अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा. दुकान में लगी आग देखकर वह रोने लगे.