डोईवाला: अभी-अभी खबर मिली है कि डोईवाला क्षेत्र के लालतप्पड़ स्थित लीसा की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग से आसपास की अन्य फैक्ट्री भी खतरे की जद में आ गई हैं.
बता दें कि शनिवार सुबह डोईवाला के लालतप्पड़ स्थित लीसा फैक्ट्री ने अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मोके पर आती उससे पहले पास की फैक्ट्री कर्मियों ने अपने संशाधनों से आग बुझाने में जुट गए थे. इस दौरान लीसा फैक्ट्री के एक कमरे में एक कर्मचारी फंस गया. वहीं, अन्य फैक्ट्री में काम करने वाले राजेंद्र सजवाण ने जान जोखिम में डालकर युवक की जान बचाई.
पढ़ें- किसान महापंचायत: सितारगंज से मुजफ्फरनगर रवाना हुआ किसानों का जत्था
वहीं, इस दौरान युवक को बचाते समय राजेंद्र सजवाण का हाथ भी बुरी तरह से झुलस गया. राजेंद्र सजवाण ने बताया कि बिना कोई समय गंवाए वह कोहनी के बल जमीन पर लेटकर कमरे में फंसे युवक को बचाने पहुंचे और उसको सकुशल बाहर निकाल लिया. अगर थोड़ी सी भी देर हो जाती तो युवक का बचना मुश्किल था.