देहरादून: सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून हॉस्पिटल में गर्भवती महिला के परिजनों पर डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले में दून अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के तामीरदारों के खिलाफ क्लीनिकल एक्ट के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो उसके लिए अस्पताल प्रबंधन लेबर रूम के बाहर बेरिकेडिंग लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है.
पढ़ें- इस छात्रावास में बच्चियों को मिलता है घर जैसा प्यार
दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेन्डेन्ट डॉक्टर एनएस खत्री के मुताबिक मंगलवार रात को दून महिला हॉस्पिटल में उत्तराकाशी के मोरी ब्लॉक से एक गर्भवती महिला आई थी, लेकिन महिला के पेट में ही शिशु की मौत हो गई थी.
मौके पर मौजूद महिला चिकित्सक ने समय पर महिला का इलाज शुरू कर दिया था. इन परिस्थितियों में अबॉर्शन करने से पहले कुछ टेस्ट रिपोर्ट आना जरूरी होता है. टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही अबॉर्शन के लिए ऑपरेशन किया जाता है. लेकिन महिला के परिजन इंतजार करने को तैयार नहीं थे. इसी को लेकर महिला के परिजनों ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ के साथ हाथापाई की.
इस मामले में दून अस्पताल प्रबंधन महिला के परिजनों के खिलाफ थाने में शिकायत की है. इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने यह भी तय किया है कि लेबर रूम को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा और यहां बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके.