ETV Bharat / state

जन्मदिन की पार्टी करना पड़ा भारी, 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - जन्मदिन की पार्टी करना पड़ा भारी

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : May 19, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 11:36 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करते हुए जन्मदिन की पार्टी मनाना एक युवक को भारी पड़ गया. मामला पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के बडोवाला इलाके का है. पुलिस ने इस मामले में कुल 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से सात नामजद और सात अज्ञात हैं.

जानकारी के मुताबिक उज्जवल विहार में 17 मई की रात को दो सिपाही गश्त कर रहे थे. तभी पुलिस को सूचना मिली कि उज्जवल विहार में सार्वजनिक स्थान में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन हो रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि स्थानीय लोग पार्टी का विरोध कर रहे थे. पुलिस को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई.

पढ़ें- उत्तराखंड: वन विकास निगम में प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा

पुलिस ने तभी पार्टी को बंद कराया और सात युवकों को नामजद करते हुए आपदा प्रबंधन एक्ट और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सात अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

कोतवाल सूर्यकांत भूषण नेगी ने बताया कि सभी युवक उज्ज्वल विहार, बडोवाला, तेलपुर चौक, पटेलनगर और क्लेमेंटाउन के रहने वाले हैं. इसमें बाहरी क्षेत्र के कुछ युवक भी थे.

देहरादून: राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करते हुए जन्मदिन की पार्टी मनाना एक युवक को भारी पड़ गया. मामला पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के बडोवाला इलाके का है. पुलिस ने इस मामले में कुल 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से सात नामजद और सात अज्ञात हैं.

जानकारी के मुताबिक उज्जवल विहार में 17 मई की रात को दो सिपाही गश्त कर रहे थे. तभी पुलिस को सूचना मिली कि उज्जवल विहार में सार्वजनिक स्थान में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन हो रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि स्थानीय लोग पार्टी का विरोध कर रहे थे. पुलिस को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई.

पढ़ें- उत्तराखंड: वन विकास निगम में प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा

पुलिस ने तभी पार्टी को बंद कराया और सात युवकों को नामजद करते हुए आपदा प्रबंधन एक्ट और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सात अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

कोतवाल सूर्यकांत भूषण नेगी ने बताया कि सभी युवक उज्ज्वल विहार, बडोवाला, तेलपुर चौक, पटेलनगर और क्लेमेंटाउन के रहने वाले हैं. इसमें बाहरी क्षेत्र के कुछ युवक भी थे.

Last Updated : Jun 17, 2020, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.