ETV Bharat / state

अपग्रेड होगी मुनि की रेती नगर पालिका, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया अनुमोदन, मिलेंगे कई लाभ - Munikireti Municipality News

मुनि की रेती नगर पालिका उच्चीकृत होगी. इसके लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुमोदन दे दिया है. मुनि की रेती नगर पालिका को अब ग्रेड 2 से ग्रेड एक में शामिल किया जाएगा. मुनि की रेती नगर पालिका के उच्चीकरण के बाद यहां के लोगों को कई लाभ मिलेंगे.

Etv Bharat
अपग्रेड होगी मुनिकीरेती नगर पालिका
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2023, 4:51 PM IST

ऋषिकेश: अब नगर पालिका परिषद मुनि की रेती उच्चीकृत होकर ग्रेड-2 से ग्रेड-1 श्रेणी में शामिल होने जा रही है. वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया है. ग्रेड-1 में शामिल होने के बाद मुनि की रेती नगर पालिका को अधिक अनुदान मिलेगा. साथ ही निर्धारित मानकों के अनुसार पदों में भी वृद्धि होगी.

वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमंचद अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका मुनि की रेती के उच्चीकृत होने का प्रस्ताव उनके समक्ष आया था. उन्होंने बताया उच्चीकृत होने के सभी मानकों (स्वयं के स्रोत से पालिका की आय एक करोड़ रुपये से अधिक हो, स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सुधार तथा कर एकत्रीकरण की परफारमेंस बेहतर हो) को नगर पालिका मुनि की रेती ने पूर्ण किया है. जिसके आधार पर वित्त व शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने अनुमोदन दिया है. उन्होंने बताया मुनि की रेती पालिका ग्रेड-1 में शामिल होने वाली यह सातवीं नगर पालिका होगी.

पढ़ें- मुनि की रेती ढालवाला में अब पता ढूंढने में नहीं होगी परेशानी, ड्रोन सर्वे से बन रही सेक्टर योजना

अग्रवाल ने बताया कि ग्रेड-1 में उच्चीकृत होने के बाद मुनि की रेती नगर पालिका में पदों का विस्तार होगा. 12 जून 2016 के शासनादेश के आधार पर पालिका में मुख्यतः सहायक अभियन्ता, कर एवं राजस्व अधीक्षक, मुख्य सफाई निरीक्षक, लेखाकार समेत अन्य पदों में वृद्धि होगी. जिससे निकाय अपने क्षेत्रान्तर्गत किये जा रहे कार्यों का और अधिक रूप से निरीक्षण कर सकती है. करों के निर्धारण में अधिक वृद्धि कर सकती है. ग्रेड-1 में उच्चीकृत होने के बाद मुनि की रेती पालिका को राज्य वित्त आयोग की आगामी संस्तुतियों में ग्रेड-1 का लाभ प्राप्त करते हुए अधिक अनुदान प्राप्त होगा.

पढ़ें- Namami Gange Project: ऋषिकेश में बनेगा सीवर लाइन और एसटीपी प्लांट, केंद्र ने दी ₹90 करोड़ की स्वीकृत

मुनि की रेती नगर पालिका पर एक नजर: वर्ष 1997 तक इस क्षेत्र की टाउन एरिया में गिनती होती थी. वर्ष 1998 में इसे नगर पंचायत मुनि की रेती का स्वरूप दिया गया. नगर पंचायत के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर वर्ष 2014 में इसे ग्रेड-2 की नगर पालिका परिषद में उच्चीकृत किया गया, मगर, अब ग्रेड-2 से ग्रेड-1 में उच्चीकृत होने के सभी मानकों पर खरा उतरने तथा वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल के अनुमोदन के बाद इसे ग्रेड-01 की नगर पालिका परिषद के रूप उच्चीकृत किया जायेगा.

पढ़ें- कूड़ा लेकर आइए-कॉफी पीकर जाइए, मुनि की रेती नगर पालिका की नायाब पहल

लगातार चार बार स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम रही है नगर पालिका मुनि की रेती: नगर पालिका परिषद मुनि की रेती वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक लगातार चार बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर काबिज है. इससे पूर्व भी पालिका वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट पुरस्कार भी हासिल कर चुकी है. यही नहीं, ऑल इंडिया रैंकिंग में भी पालिका वर्ष 2021-22 में देश में पांचवें स्थान पर काबिज रही.

ऋषिकेश: अब नगर पालिका परिषद मुनि की रेती उच्चीकृत होकर ग्रेड-2 से ग्रेड-1 श्रेणी में शामिल होने जा रही है. वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया है. ग्रेड-1 में शामिल होने के बाद मुनि की रेती नगर पालिका को अधिक अनुदान मिलेगा. साथ ही निर्धारित मानकों के अनुसार पदों में भी वृद्धि होगी.

वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमंचद अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका मुनि की रेती के उच्चीकृत होने का प्रस्ताव उनके समक्ष आया था. उन्होंने बताया उच्चीकृत होने के सभी मानकों (स्वयं के स्रोत से पालिका की आय एक करोड़ रुपये से अधिक हो, स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सुधार तथा कर एकत्रीकरण की परफारमेंस बेहतर हो) को नगर पालिका मुनि की रेती ने पूर्ण किया है. जिसके आधार पर वित्त व शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने अनुमोदन दिया है. उन्होंने बताया मुनि की रेती पालिका ग्रेड-1 में शामिल होने वाली यह सातवीं नगर पालिका होगी.

पढ़ें- मुनि की रेती ढालवाला में अब पता ढूंढने में नहीं होगी परेशानी, ड्रोन सर्वे से बन रही सेक्टर योजना

अग्रवाल ने बताया कि ग्रेड-1 में उच्चीकृत होने के बाद मुनि की रेती नगर पालिका में पदों का विस्तार होगा. 12 जून 2016 के शासनादेश के आधार पर पालिका में मुख्यतः सहायक अभियन्ता, कर एवं राजस्व अधीक्षक, मुख्य सफाई निरीक्षक, लेखाकार समेत अन्य पदों में वृद्धि होगी. जिससे निकाय अपने क्षेत्रान्तर्गत किये जा रहे कार्यों का और अधिक रूप से निरीक्षण कर सकती है. करों के निर्धारण में अधिक वृद्धि कर सकती है. ग्रेड-1 में उच्चीकृत होने के बाद मुनि की रेती पालिका को राज्य वित्त आयोग की आगामी संस्तुतियों में ग्रेड-1 का लाभ प्राप्त करते हुए अधिक अनुदान प्राप्त होगा.

पढ़ें- Namami Gange Project: ऋषिकेश में बनेगा सीवर लाइन और एसटीपी प्लांट, केंद्र ने दी ₹90 करोड़ की स्वीकृत

मुनि की रेती नगर पालिका पर एक नजर: वर्ष 1997 तक इस क्षेत्र की टाउन एरिया में गिनती होती थी. वर्ष 1998 में इसे नगर पंचायत मुनि की रेती का स्वरूप दिया गया. नगर पंचायत के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर वर्ष 2014 में इसे ग्रेड-2 की नगर पालिका परिषद में उच्चीकृत किया गया, मगर, अब ग्रेड-2 से ग्रेड-1 में उच्चीकृत होने के सभी मानकों पर खरा उतरने तथा वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल के अनुमोदन के बाद इसे ग्रेड-01 की नगर पालिका परिषद के रूप उच्चीकृत किया जायेगा.

पढ़ें- कूड़ा लेकर आइए-कॉफी पीकर जाइए, मुनि की रेती नगर पालिका की नायाब पहल

लगातार चार बार स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम रही है नगर पालिका मुनि की रेती: नगर पालिका परिषद मुनि की रेती वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक लगातार चार बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर काबिज है. इससे पूर्व भी पालिका वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट पुरस्कार भी हासिल कर चुकी है. यही नहीं, ऑल इंडिया रैंकिंग में भी पालिका वर्ष 2021-22 में देश में पांचवें स्थान पर काबिज रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.