देहरादून: दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी की जीत और हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद दोनों पार्टियों को मिशन लोटस का डर सताने लगा है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली एमसीडी में मेयर बनाने की कोशिशों में लगी हुई भाजपा को इस बार मिशन लोटस में विफलता हासिल होगी. वहीं, कांग्रेस ने कहा देश की जनता ने मिशन लोटस को सबक सिखाने का काम किया है.
आप के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट(AAP leader Jot Singh Bisht) का कहना है कि भाजपा की यदि चल पड़े तो समूचे देश को मिशन लोटस से आच्छादित कर दे, लेकिन जहां जहां लोग इन सब चीजों को समझ रहे हैं उन जगहों पर भाजपा को मुंह की खानी पड़ रही है. उन्होंने कहा दिल्ली एमसीडी के चुनाव 2 राज्यों के चुनावों के बराबर थे, और तीनों जगह भाजपा की सत्ता थी, लेकिन अब मोदी मैजिक भरभरा कर गिरने लगा है, क्योंकि भाजपा केवल गुजरात में सत्ता बचा पाई, जबकि दिल्ली एमसीडी और हिमाचल में भाजपा ने सत्ता खो दी है.जोत सिंह बिष्ट ने कहा यह अपने आप में बताता है कि 3 राज्यों में से दो राज्यों में भाजपा को सत्ता गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा दिल्ली में मेयर और हिमाचल में सरकार बनाने की भाजपा कोशिशों में जुटी हुई है लेकिन इस बार भाजपा का मिशन लोटस नहीं चल पाएगा.
पढे़ं- सीएम धामी ने PM मोदी से गैरसैंण के लिए मांगा एयरपोर्ट, 35 नए रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा
इधर, कांग्रेस को भी हिमाचल में मिशन लोटस का डर सताने लगा है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा यह सोचती आई कि वह देश में जब चाहे, जैसे चाहे लोकतंत्र की हत्या कर देगी, लेकिन गुजरात, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव, दिल्ली एमसीडी के चुनाव और तमाम राज्यों के उपचुनावों में देश की जनता ने अपना मिजाज बता दिया. देश की जनता ने मिशन लोटस को सबक सिखाने का काम किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट(Congress state spokesperson Sheeshpal Singh Bisht) का कहना है कि आज देश की जनता बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की चुनौतियों से जूझ रही है. देश में सामाजिक ताना-बाना बिगड़ रहा है. उन्होंने कहा भाजपा को अब मिशन लोटस के सपने देखने बंद कर देनी चाहिए. भाजपा को सारा ध्यान देश की इन बड़ी समस्याओं पर केंद्रित करना चाहिए.