ETV Bharat / state

Firing on Son: हरिद्वार में प्रेमिका साली से बतिया रहा था शख्स, बेटे ने मना किया तो मारी तीन गोलियां - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में बेटे ने जब पिता को मौसी से बात करने से रोका तो वो पिता इतना आग बबूला हो गया कि उसने अपने ही खून पर एक के बाद एक तीन फायर झोंक दिए. पुलिस को इस घटना से जुड़ा सीटीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 7:39 PM IST

गुस्से में बाप ने बेटे पर चलाई गोलियां.

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गुस्से में आकर पिता ने अपने ही बेटे पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से पास के पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली है. मामला हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र का है.

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक मामला गुरुवार 26 जनवरी की रात का है. सिडकुल निवासी रावली महदूद ने बताया कि गुरुवार आधी रात को उसके पिता फोन पर उसकी मौसी से बात कर रहे थे, जिसका उसने विरोध किया है. पिता को बेटे का इस तरह टोकना नागवार गुजरा और पिता ने तभी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बेटे पर एक के बाद एक तीन फायर झोंक दिए.
पढ़ें- Patwari Paper Leak: एसआईटी ने रिटायर्ड टीचर को किया गिरफ्तार, अभीतक 11 जा चुके हैं जेल

रावली महदूद ने पुलिस को बताया कि गनीमत रही कि पिता का तीनों बार निशाना चूक गया और वो बाल-बाल बच गया. रावली महदूद जैसे-तैसे अपनी जानकर बचाकर सीधे सिडकुल थाना पहुंचा और पुलिस को अपनी आप बीती बताई. बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली तो साफ हो गया तो पिता ने लाइसेंसी पिस्टल से बेटे पर तीन फायर झोंके थे. हालांकि पुलिस के आने से पहले आरोपी वहां से फरार हो चुका था. लेकिन पुलिस ने देरी किए बिना संभावित ठिकानों पर दबिश दी और इलाके में नाकेबंदी की तो कुछ ही घंटों में आरोपी पिता पुलिस के हाथ आ गया. आरोपी के पास से पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए.
पढ़ें- Criminal Arrested in Laksar: लक्सर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, तीन चोर भी चढ़े हत्थे

थानाध्यक्ष सिडकुल रमेश तनवार के मुताबिक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी का अपनी साली यानी पीड़ित की मौसी के साथ अवैध संबंध है. आरोपी अक्सर अपनी साली से फोन पर घंटों बात किया करता है, जिसका आरोपी के बेटे ने विरोध किया. इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी ने अपने बेटे पर गोली चलाकर जाने से मारने का प्रयास किया.

वहीं, पिता ने पूछताछ में पुलिस को कहा कि उसका बेटा कोई काम धाम तो करता नहीं उल्टा संपत्ति में बंटवारा करना चाहता है, जबकि उसके दादा अभी भी जिंदा हैं.

गुस्से में बाप ने बेटे पर चलाई गोलियां.

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गुस्से में आकर पिता ने अपने ही बेटे पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से पास के पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली है. मामला हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र का है.

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक मामला गुरुवार 26 जनवरी की रात का है. सिडकुल निवासी रावली महदूद ने बताया कि गुरुवार आधी रात को उसके पिता फोन पर उसकी मौसी से बात कर रहे थे, जिसका उसने विरोध किया है. पिता को बेटे का इस तरह टोकना नागवार गुजरा और पिता ने तभी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बेटे पर एक के बाद एक तीन फायर झोंक दिए.
पढ़ें- Patwari Paper Leak: एसआईटी ने रिटायर्ड टीचर को किया गिरफ्तार, अभीतक 11 जा चुके हैं जेल

रावली महदूद ने पुलिस को बताया कि गनीमत रही कि पिता का तीनों बार निशाना चूक गया और वो बाल-बाल बच गया. रावली महदूद जैसे-तैसे अपनी जानकर बचाकर सीधे सिडकुल थाना पहुंचा और पुलिस को अपनी आप बीती बताई. बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली तो साफ हो गया तो पिता ने लाइसेंसी पिस्टल से बेटे पर तीन फायर झोंके थे. हालांकि पुलिस के आने से पहले आरोपी वहां से फरार हो चुका था. लेकिन पुलिस ने देरी किए बिना संभावित ठिकानों पर दबिश दी और इलाके में नाकेबंदी की तो कुछ ही घंटों में आरोपी पिता पुलिस के हाथ आ गया. आरोपी के पास से पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए.
पढ़ें- Criminal Arrested in Laksar: लक्सर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, तीन चोर भी चढ़े हत्थे

थानाध्यक्ष सिडकुल रमेश तनवार के मुताबिक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी का अपनी साली यानी पीड़ित की मौसी के साथ अवैध संबंध है. आरोपी अक्सर अपनी साली से फोन पर घंटों बात किया करता है, जिसका आरोपी के बेटे ने विरोध किया. इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी ने अपने बेटे पर गोली चलाकर जाने से मारने का प्रयास किया.

वहीं, पिता ने पूछताछ में पुलिस को कहा कि उसका बेटा कोई काम धाम तो करता नहीं उल्टा संपत्ति में बंटवारा करना चाहता है, जबकि उसके दादा अभी भी जिंदा हैं.

Last Updated : Jan 27, 2023, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.