ऋषिकेशः रायवाला के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों के आतंक से परेशान किसानों ने अब जानवरों को भगाने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. किसान खेत की बाड़ में साड़ी और धोती लगाकर अपनी फसलों की रक्षा कर रहे हैं. जानवर रंगीन कपड़ों को देखकर खेत में प्रवेश नहीं करते. किसानों का यह उपाय काफी कारगर साबित हो रहा है.
जंगली जानवरों से परेशान किसानों का कहना है कि वन विभाग से गुहार लगाने के बावजूद जब जंगली जानवरों का आतंक कम नहीं हुआ तो उन्होंने यह तरीका इजाद किया. इससे उनकी फसल भी सुरक्षित है और जानवरों का खतरा भी टल गया है.
यह भी पढ़ेंः 40वें दिन भी जारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना, सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ
ग्रामीणों का कहना है कि वे मेहनत कर खेत में फसल को पैदा करते हैं, लेकिन जंगली जानवर उनकी मेहनत पर पानी फेर देते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर जंगली सुअर, बंदर, हाथी सहित कई जानवर हैं जो फसलों को नुकसान पंहुचाते हैं. उनकी मांग है कि वन विभाग उनकी समस्याओं का समाधान करे, ताकि उनकी मेहनत खराब न हो.