देहरादून: जहरीली शराब से एक के बाद एक मौत होने से सूबे की सियासत गरमा गई है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी सदन में शराब कांड का मुद्दा छाया रहा. विपक्ष ने जहां सरकार को इस मुद्दे पर जमकर कोसा. वहीं, आबकारी मंत्री भी विपक्ष की प्रश्नों का जवाब देते समय भावुक नजर आए.
बता दें कि उत्तराखंड में साल 2013 में आई आपदा के बाद यह दूसरा मौका है जब सदन में नियम 310 पर चर्चा कराई गई. बजट सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने जहरीली शराब को लेकर सरकार को जमकर कोसा.
पढ़ें- शराब कांड के बाद हरकत में आई पुलिस, कोटद्वार समेत यूपी के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक ममता राकेश और उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने सरकार को रुड़की में हुए शराब कांड का जिम्मेदार ठहराया. वहीं, विपक्ष के द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर आबकारी मंत्री प्रकाश पंत भी विचलित दिखे. कहा जा रहा है कि इस घटना से वह काफी आहत हैं.
प्रकाश पंत ने कहा कि सरकार की अपनी जिम्मेदारियां हैं और सरकार पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. ऐसे में विपक्ष द्वारा लगातार जो सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार है. उन्होंने कहा कि इस मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है. इस घटना में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति सरकार की पूरी संवेदना है.