देहरादून: शराब की ओवर रेटिंग अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारियों ने जनपद की 63 शराब की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने 3 दुकानों पर गड़बड़ी पाई. बरोटीवाला और हरिपुर में स्टॉक रजिस्टर का मिलान नहीं होने पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.
जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 63 शराब ठेकों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिन दुकानों में कमियां पाई गई हैं और स्टॉक रजिस्टर का मिलान नहीं हो पाया. उनपर जुर्माना लगाया गया है. साथ ही 7 दिन के भीतर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- 12 साल की मासूम की करवा दी दो-दो शादियां, जब गर्भवती हुई तो खुला राज, एक गिरफ्तार
देहरादून जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आबकारी विभाग को जनपद की शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शराब की ओवर रेटिंग अभियान को हल्के में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसकी पुनरावृत्ति करने वालों पर आबकारी एक्ट में निर्धारित प्राविधानों के अनुसार सख्त कार्रवाई हो.