देहरादून: मुख्यमंत्री रहने और उसके बाद भी कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग करते आ रहे हैं. आम भुट्टा नींबू पार्टी के अलावा खिचड़ी, मशरूम भोज कार्यक्रम आयोजित करके पूर्व सीएम हरीश रावत ने खूब सुर्खियां बटोरी है. इसके अलावा मंडुआ, कोदा, झंगोरा जैसे उत्पादों को जमकर प्रमोट करते आ रहे हैं. अब माल्टा को प्रचार करने के लिए उन्होंने माल्टा खाओ प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है.
-
दिनांक-18 दिसंबर, 2020 को मैं, #माल्टा_प्रेमियों को "#माल्टा_खाओ_प्रतियोगिता" के लिए आमंत्रित कर रहा हूं। 5 मिनट में सर्वाधिक माल्टा खाने वाले को "#माल्टाश्री_पुरस्कार" दिया जायेगा। 18 दिसंबर को दोपहर 2:15 बजे "माल्टा श्री प्रतियोगिता" में pic.twitter.com/91BJa5vpt0
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिनांक-18 दिसंबर, 2020 को मैं, #माल्टा_प्रेमियों को "#माल्टा_खाओ_प्रतियोगिता" के लिए आमंत्रित कर रहा हूं। 5 मिनट में सर्वाधिक माल्टा खाने वाले को "#माल्टाश्री_पुरस्कार" दिया जायेगा। 18 दिसंबर को दोपहर 2:15 बजे "माल्टा श्री प्रतियोगिता" में pic.twitter.com/91BJa5vpt0
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 15, 2020दिनांक-18 दिसंबर, 2020 को मैं, #माल्टा_प्रेमियों को "#माल्टा_खाओ_प्रतियोगिता" के लिए आमंत्रित कर रहा हूं। 5 मिनट में सर्वाधिक माल्टा खाने वाले को "#माल्टाश्री_पुरस्कार" दिया जायेगा। 18 दिसंबर को दोपहर 2:15 बजे "माल्टा श्री प्रतियोगिता" में pic.twitter.com/91BJa5vpt0
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 15, 2020
उन्होंने कहा कि आगामी 18 दिसंबर को वे माल्टा प्रेमियों को माल्टा प्रतियोगिता में आमंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों को नियम बताते हुए कहा कि जो 5 मिनट में सर्वाधिक माल्टा खाएगा, उसको माल्टा श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा. पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी वे कल साझा करेंगे.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन पर बोले हरदा- कांग्रेस निभा रही अपना राष्ट्र धर्म
बता दें कि औषधीय गुणों से भरपूर माल्टा सबसे सेहतमंद फल माना जाता है. माल्टा नींबू प्रजाति का खूबसूरत एंटीऑक्सीडेंट और शक्ति वर्धक फल है. उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भी माल्टा की भरपूर पैदावार हुई है. ऐसे में माल्टा के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने माल्टा खाओ प्रतियोगिता का 18 दिसंबर को आयोजन किया है. ताकि माल्टा को प्रचारित करने के बाद काश्तकारों को इसका उचित मूल्य मिल सके.