देहरादून: जैसे-जैसे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत गरमाती जा रही है. भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सोमवार को हल्द्वानी के ऊंचापुल में रामलीला में दशरथ की भूमिका निभाई थी. बंशीधर भगत पिछले 5 दशक से रामलीलाओं में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं. वहीं, दशरथ के रामलीला में अभिनय को लेकर हरदा ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दशरथ के वेश में बंशीधर जी. देखना, ख्याल रखो कहीं यह भव्य दशरथ 2022 में भाजपा रूपी मंथरा के षड्यंत्र का शिकार न हो जाएं.
ये भी पढ़ें: खुशखबरीः धामी सरकार ने 33 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भेजी प्रोत्साहन राशि
गौरतलब है कि हरदा और बंशीधर भगत की यह जुबानी जंग काफी दिनों से चल रही है. पहले भी कई मुद्दों पर दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं. हाल ही में बंशीधर भगत ने गंगा स्कैप चैनल के मुद्दे पर हरीश रावत को अपने गिरेबान में झांकने को कहा था. जिसका हरदा ने जवाब देते हुए कहा था कि बंशीधर भगत रामलीला में तो दशरथ का पाठ करते हैं, लेकिन संवाद रावण के बोलते हैं.