ETV Bharat / state

बेबी रानी के बहाने हरीश रावत का BJP पर निशाना, कहा- अपमानित कर मौर्य को हटाया

पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को हटाए जाने को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. हरीश रावत ने कहा कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपमानित करके हटाया गया है.

ex cm harish rawat targets BJP
हरदा का भाजपा पर निशाना
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 3:45 PM IST

देहरादून: गणेश चतुर्थी के मौके पर पूर्व सीएण हरीश रावत पंचायती मंदिर पहुंचे. उन्होंने पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के बहाने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. हरदा ने कहा कि भाजपा उनको बड़े अरमानों के साथ यहां लेकर आई थी. अब उन्हें पूरी तरह से अपमानित कर विदाई कर दी है.

हरीश रावत ने कहा उनपर अनेक प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं. मुझे पता चला कि राज्यपाल रहते बेबी रानी मौर्य ने राज्य सरकार को कुछ मामलों में गलत कार्यों को लेकर सावधान किया था. उन्होंने कहा था प्रदेश में कुछ गलत चीजें हो रही हैं. जिसका परिणाम बुरा हो सकता है.

राज्यपाल के बहाने राजनीति

ये भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह उत्तराखंड के नए राज्यपाल नियुक्त

हरीश रावत ने कहा कि बेबी रानी मौर्य को राजनीतिक कारणों से प्रदेश में लाया गया था. लेकिन जिस तरह उन्हें अपमानित कर उनकी विदाई की गई और उन पर अनेक आरोप लगाए गए यह दुखद है. जबकि उन्होंने बार-बार राज्य सरकार को आगाह किया था कि आप गलत कर रहे हैं. मुक्त विश्वविद्यालय में नियुक्ति धांधली किसके द्वारा और किसके माध्यम से हुई यह जगजाहिर है.

गौरतलब है कि 8 सितंबर को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अचानक इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने से 15 दिन पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने 3 साल के कार्यकाल की जानकारी दी थी. बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर बीती 26 अगस्त को अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी थीं.

देहरादून: गणेश चतुर्थी के मौके पर पूर्व सीएण हरीश रावत पंचायती मंदिर पहुंचे. उन्होंने पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के बहाने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. हरदा ने कहा कि भाजपा उनको बड़े अरमानों के साथ यहां लेकर आई थी. अब उन्हें पूरी तरह से अपमानित कर विदाई कर दी है.

हरीश रावत ने कहा उनपर अनेक प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं. मुझे पता चला कि राज्यपाल रहते बेबी रानी मौर्य ने राज्य सरकार को कुछ मामलों में गलत कार्यों को लेकर सावधान किया था. उन्होंने कहा था प्रदेश में कुछ गलत चीजें हो रही हैं. जिसका परिणाम बुरा हो सकता है.

राज्यपाल के बहाने राजनीति

ये भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह उत्तराखंड के नए राज्यपाल नियुक्त

हरीश रावत ने कहा कि बेबी रानी मौर्य को राजनीतिक कारणों से प्रदेश में लाया गया था. लेकिन जिस तरह उन्हें अपमानित कर उनकी विदाई की गई और उन पर अनेक आरोप लगाए गए यह दुखद है. जबकि उन्होंने बार-बार राज्य सरकार को आगाह किया था कि आप गलत कर रहे हैं. मुक्त विश्वविद्यालय में नियुक्ति धांधली किसके द्वारा और किसके माध्यम से हुई यह जगजाहिर है.

गौरतलब है कि 8 सितंबर को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अचानक इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने से 15 दिन पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने 3 साल के कार्यकाल की जानकारी दी थी. बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर बीती 26 अगस्त को अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.