देहरादून: आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. महिला दिवस पर ईटीवी भारत ला रहा है आपके लिए खास पेशकश 'मिसाल', जिसमें हम आपको दिखा रहे हैं उत्तराखंड के साथ ही देशभर की महिला अचीवर्स की अनसुनी कहानियां. विभिन्न क्षेत्र में मिसाल बन चुकीं इन महिलाओं के संघर्ष की दास्तां. इन संघर्षों ने ही इन्हें बना दिया अपराजिता.
आज ये महिलाएं समाज को एक रास्ता दिखा रही हैं. अपनी जैसी कई महिलाओं के लिए इन्होंने नई राह बनाई है, ताकि वे भी स्वावलंबी हो सकें और दूसरों के लिए भी सफलता के रास्ते खोल सकें.
प्रेरणादायक इन महिला शख्सियतों की कहानियां हम इंटरनेशनल वुमंस डे यानि 8 मार्च तक लगातार आपके लिए ईटीवी भारत पर लेकर आएंगे.
यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा, 100 से अधिक देशों के साधक करेंगे प्रतिभाग
8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन को महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के मकसद से भी मनाया जाता है.
साथ ही दुनियाभर के हर कोने में इस दिन उन महिलाओं को और उनके योगदान को याद किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की हो.