ETV Bharat / state

अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, होमगार्ड के सिर में लगी चोट - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

देहरादून में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गई जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस को टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पथराव भी किया. पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:28 PM IST

अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर किया पथराव

देहरादून: प्रदेश भर में इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. देहरादून में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. देहरादून जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम भी एकता विहार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी, तभी उन पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. अतिक्रमणकारियों की तरफ से किए गए पथराव में एक होमगार्ड भी घायल हो गया था. वहीं कुछ ओर लोगों को भी चोटें आई है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने एकता विहार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. प्रशासन और नगर निगम की टीम ने यहां पर सरकारी जमीन पर बनी झुग्गी झोपड़ी को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया था, लेकिन प्रशासन को जानकारी मिली की लोगों ने यहां पर दोबारा से झुग्गी झोपड़ी बना दी, जिसे हटाने के लिए सोमवार को फिर से पुलिस की टीम मौके पर गई थी, लेकिन इस बार टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामान करना पड़ा. पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने दो बच्चों की मां को दी लिव इन पार्टनर के साथ रहने की इजाजत, ये है पूरा मामला

आरोप है कि अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस दौरान एक होमगार्ड चोटिल भी हो गया. होमगार्ड के सिर पर तीन टांके आए है. देहरादून नगर निगम के अधिकारियों की तहरीर पर थाना रायपुर में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि नगर निगम की भूमि कर अधीक्षक राहुल कैंथोला की तहरीर के आधार पर रायपुर थाने में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर किया पथराव

देहरादून: प्रदेश भर में इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. देहरादून में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. देहरादून जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम भी एकता विहार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी, तभी उन पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. अतिक्रमणकारियों की तरफ से किए गए पथराव में एक होमगार्ड भी घायल हो गया था. वहीं कुछ ओर लोगों को भी चोटें आई है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने एकता विहार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. प्रशासन और नगर निगम की टीम ने यहां पर सरकारी जमीन पर बनी झुग्गी झोपड़ी को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया था, लेकिन प्रशासन को जानकारी मिली की लोगों ने यहां पर दोबारा से झुग्गी झोपड़ी बना दी, जिसे हटाने के लिए सोमवार को फिर से पुलिस की टीम मौके पर गई थी, लेकिन इस बार टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामान करना पड़ा. पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने दो बच्चों की मां को दी लिव इन पार्टनर के साथ रहने की इजाजत, ये है पूरा मामला

आरोप है कि अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस दौरान एक होमगार्ड चोटिल भी हो गया. होमगार्ड के सिर पर तीन टांके आए है. देहरादून नगर निगम के अधिकारियों की तहरीर पर थाना रायपुर में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि नगर निगम की भूमि कर अधीक्षक राहुल कैंथोला की तहरीर के आधार पर रायपुर थाने में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.