देहरादून: प्रदेश भर में इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. देहरादून में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. देहरादून जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम भी एकता विहार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी, तभी उन पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. अतिक्रमणकारियों की तरफ से किए गए पथराव में एक होमगार्ड भी घायल हो गया था. वहीं कुछ ओर लोगों को भी चोटें आई है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने एकता विहार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. प्रशासन और नगर निगम की टीम ने यहां पर सरकारी जमीन पर बनी झुग्गी झोपड़ी को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया था, लेकिन प्रशासन को जानकारी मिली की लोगों ने यहां पर दोबारा से झुग्गी झोपड़ी बना दी, जिसे हटाने के लिए सोमवार को फिर से पुलिस की टीम मौके पर गई थी, लेकिन इस बार टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामान करना पड़ा. पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने दो बच्चों की मां को दी लिव इन पार्टनर के साथ रहने की इजाजत, ये है पूरा मामला
आरोप है कि अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस दौरान एक होमगार्ड चोटिल भी हो गया. होमगार्ड के सिर पर तीन टांके आए है. देहरादून नगर निगम के अधिकारियों की तहरीर पर थाना रायपुर में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि नगर निगम की भूमि कर अधीक्षक राहुल कैंथोला की तहरीर के आधार पर रायपुर थाने में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.