ETV Bharat / state

लॉकडाउन में इंसान 'लॉक' रिहायशी इलाके में चलह-कदमी कर रहे गजराज

ऋषिकेश के मनसा देवी क्षेत्र में बीती देर रात एक हाथी सड़कों पर घूमता दिखाई दिया. जिसे लोगों ने शोर मचाकर जंगल की ओर खदेड़ा.

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 12:25 PM IST

rishikesh news
ऋषिकेश में हाथी

ऋषिकेशः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से इंसान अपने घरों में कैद हैं तो वहीं, जंगली जानवर खुले में सांस ले रहे हैं. इतना ही नहीं जानवर अब जंगलों से रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं. ऐसा ही नजारा ऋषिकेश में देखने को मिला. यहां सड़क पर हाथी की चहलकदमी देखी गई. जिसकी तस्वीर लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर ली.

ऋषिकेश में हाथी की चहल कदमी.

लॉकडाउन के चलते इन दिनों सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है. यही कारण है कि सड़कें सूनी पड़ी हुई हैं. ऐसे में जंगली जानवर आबादी क्षेत्रों की ओर रुख करने लगे हैं. बीती देर रात भी एक विशालकाय हाथी मनसा देवी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दिया. लोगों ने अपने घरों की छत से शोर मचाकर उसे जंगल की ओर खदेड़ा.

वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो इन दिनों आबादी क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों की आमद देखी जा रही है. हाथी इससे पहले भी इस क्षेत्र में घूमता हुआ नजर आ चुका है. जिसके बाद लोगों में खौफ का माहौल है. प्रदेश के कई जगहों पर हाथी फसलों को भी रौंद रहे हैं.

ऋषिकेशः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से इंसान अपने घरों में कैद हैं तो वहीं, जंगली जानवर खुले में सांस ले रहे हैं. इतना ही नहीं जानवर अब जंगलों से रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं. ऐसा ही नजारा ऋषिकेश में देखने को मिला. यहां सड़क पर हाथी की चहलकदमी देखी गई. जिसकी तस्वीर लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर ली.

ऋषिकेश में हाथी की चहल कदमी.

लॉकडाउन के चलते इन दिनों सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है. यही कारण है कि सड़कें सूनी पड़ी हुई हैं. ऐसे में जंगली जानवर आबादी क्षेत्रों की ओर रुख करने लगे हैं. बीती देर रात भी एक विशालकाय हाथी मनसा देवी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दिया. लोगों ने अपने घरों की छत से शोर मचाकर उसे जंगल की ओर खदेड़ा.

वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो इन दिनों आबादी क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों की आमद देखी जा रही है. हाथी इससे पहले भी इस क्षेत्र में घूमता हुआ नजर आ चुका है. जिसके बाद लोगों में खौफ का माहौल है. प्रदेश के कई जगहों पर हाथी फसलों को भी रौंद रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.