डोईवाला: वन विभाग की बड़कोट रेंज के अंतर्गत लाल तप्पड़ क्षेत्र में अचानक हाथी ने एक किशोर पर हमला कर दिया. इस हमले में 15 वर्षीय किशोर इस्लामु (पुत्र मूसा) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक गुर्जर बस्ती का रहने वाला था. घटना शुक्रवार देर रात की है.
जानकारी के मुताबिक, किशोर रात के समय बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था, तभी अचानक वहां के हाथी आ गया और उस पर हमला कर दिया. इस दौरान लड़के ने भागने की कोशिश की लेकिन वो झाड़ियों में उलझ गया और हाथी ने उसे पटकने मार डाला.
घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया. बड़कोट वन रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.
पढ़ें-बीच रास्ते में शान से बैठा था बाघ, पीछे से आ गया हाथी, देखें फिर क्या हुआ
उधर, इस मामले में लाल तप्पड़ के ग्राम प्रधान अनिल पाल ने कहा कि पहले भी जंगली जानवरों द्वारा हमले की कई घटनाएं हो चुकी है. लिहाजा, वन विभाग को इस इलाके में गश्त बढ़ानी चाहिए ताकी ऐसी घटनाएं फिर से घटित न हों.