देहरादूनः 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इसी क्रम में रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भी काउंटिंग की जाएगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. वहीं, मतगणना को लेकर डीएम ने सभी कर्मचारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मतगणना को लेकर ट्रेनिंग और निर्वाचन अधिकारियों को सीलिंग की जानकारी दी.
बता दें कि रायपुर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. जिसे लेकर जिला निर्वाचन पूरी तैयारियों का दावा कर रहा है. मगंलवार को मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान बैठक में पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ ही सीलिंग की कार्रवाई की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना स्थल को तीन घेरे में रखा गया है. लोकसभा चुनाव की मतगणना रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बॉक्सिंग हॉल और बैडमिंटन हॉल में की जायेगी.
ये भी पढ़ेंः NH-74 घोटाला को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, चल रहा सवाल-जवाब का सिलसिला
उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग हॉल में ईवीएम की मतगणना होगी और बैडमिंटन हॉल में पोस्टल बैलेट की मतगणना होनी है. जिसकी सभी तैयारी पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के एजेंटों को भी सभी हॉल दिखाए गए हैं. साथ ही सभी जगह की प्रकिया भी बताई गई है. मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. मतगणना की पूरी वीडियो ग्राफी भी की जाएगी.