ऋषिकेश: श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अमित ग्राम में एटीएम मशीन से पैसे निकालने गई एक बुजुर्ग के साथ ठगी की घटना सामने आई है. मदद करने के बहाने शातिर ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते से 84 हजार रुपए की रकम निकाल ली. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले में अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक अमित ग्राम निवासी रोशनी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग स्थित अमित ग्राम के एक बैंक के एटीएम केबिन में मशीन से रुपए निकालने पहुंची. इस दौरान पहले से ही केबिन में मौजूद अज्ञात युवक ने मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड धोखे से बदल दिया. रकम नहीं निकलने पर वह घर वापस लौट आई. कुछ देर बाद मोबाइल पर कई ट्रांजैक्शन से 84 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया. तत्काल उन्होंने बैंक जाकर प्रबंधन को रुपए निकाले जाने की जानकारी दी.
पढ़ें-इंश्योरेंस में निवेश के नाम पर की 57 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी, दिल्ली से दो साइबर ठग गिरफ्तार
बैंक अधिकारियों ने बताया कि एटीएम कार्ड से रकम निकाली गई है. गौर से देखा तो उनका एटीएम कार्ड बदला हुआ दिखाई दिया. कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया कि एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अज्ञात व्यक्ति को वारदात करते हुए भी देखा गया है. जिसकी पहचान कर उसकी धरपकड़ के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं.