ऋषिकेश: जब समस्याएं आती है, तो चारों और आती है. ये लाइन नई जाटव बस्ती निवासी बुजुर्ग दुलारी देवी पर सटीक बैठ रही है. पहले पति फिर 2 जवान बेटों के साथ बहू की मौत ने दुलारी देवी को ऐसे जख्म दिए हैं, जो शायद ही समय के साथ साथ भर पाए. ऐसे में एक बहू और सात पोता पोतियों के साथ जीवन यापन करना दुलारी देवी के लिए कष्टकारी बन गया है.
दुलारी देवी की बहू घरों में काम करके पूरे परिवार का पेट पालने की कोशिश करने में लगी है. दु:खों का पहाड़ इस परिवार पर यहीं खत्म नहीं होता. आमदनी कम होने की वजह से दुलारी देवी मजबूरी में बिजली का बिल जमा नहीं कर सकी. नतीजा बिजली विभाग ने दुलारी देवी के घर का कनेक्शन काट दिया. जिससे अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर दुलारी देवी का घर भी अब अंधेरे में डूब गया है, बद से बदतर हुए हालात उस समय और खराब हो गए, जब दुलारी देवी के पोतों ने गलती से बिजली का कनेक्शन चोरी से जोड़ दिया.
पढ़ें- अजब-गजब: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर, सरकारी हेलीकॉप्टर दे रहा सेवा
सूचना पर पहुंची विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दुलारी देवी की बहू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया. जिसके बाद से दुलारी देवी की बहू के सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. दुलारी देवी की माने तो बिजली विभाग ने 15 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई है. घर में बेचने के लिए केवल दो गैस सिलेंडर हैं. जिन्हें बेचकर भी यह पेनाल्टी पूरी नहीं होती.
ऐसे में लगातार दु:खों के पहाड़ के नीचे दब रही दुलारी देवी ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है. दुलारी देवी ने बताया कि इस विकट परिस्थितियों में मुख्यमंत्री ही उनके तारणहार बन सकते हैं. फिलहाल दुलारी देवी ने बहू पर दर्ज मुकदमा और लगाई गई पेनाल्टी माफ करने की मांग मुख्यमंत्री से की है.