देहरादूनः उत्तराखंड में अब बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर बैठे कोविड का टीका लगेगा. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर 60 साल से अधिक उम्र के लोग और दिव्यांग घर बैठे ही अपना नाम, पता दर्ज करा सकते हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उस नाम व पते पर पहुंचेगी और वैक्सीन लगाएगी. ऐसे में बुजुर्गों और दिव्यांगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न जगहों पर टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं, लेकिन इन टीकाकरण केंद्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है. जिसके तहत एक हेल्पलाइन नंबर 7253878617 जारी किया है. जिसमें नाम व पता दर्ज कराना होगा. जिसके बाद घर बैठे टीका लगवा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः 10 अप्रैल से वयस्कों के लिए उपलब्ध होगी बूस्टर डोज
कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी दिनेश चौहान ने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के लोग या फिर दिव्यांग जो वैक्सीनेशन सेंटर नहीं आ सकते हैं, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर अपना पूरा पता और मोबाइल नंबर भेजना होगा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर जाकर टीका लगाएगी.
वहीं, उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज के दायरे में करीब 1 लाख 7 हजार 461 हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक लोग हैं. इसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 लाख 2 हजार 62 लोगों को वैक्शीनेशन किया जा चुका है. ऐसे में करीब 98 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. अभी कुछ लोग रह गए हैं, उनका भी जल्द टीकाकरण किया जाएगा.