देहरादून: जिला प्रशासन के तय किए गए रूट प्लान के खिलाफ आंदोलनरत ई-रिक्शा चालकों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की. साथ ही इस रूट प्लान का जमकर विरोध किया. इस दौरान मौके पर आंदोलनरत ई-रिक्शा चालक रवि फुकेला ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए उसे रोक दिया.
दरअसल, सरकार से नाराज ई-रिक्शा चालकों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन करते हुए अपना रोष व्यक्त किया. इस दौरान रवि नाम के युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. लोगों ने बमुश्किल से बीच बचाव करते हुए उसे शांत किया.
ये भी पढ़ें: देहरादून: 12 फरवरी को होगी ई-कैबिनेट, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
आत्मदाह करने वाले रवि का कहना है कि दिन प्रतिदिन उनके ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है. बैंक से लगातार नोटिस आ रहे हैं. ऐसे में कई लोगों ने अपने जेवरात तक गिरवी रखे हैं. उसने ब्याज पर पैसा लेकर ई-रिक्शा खरीदा है. बता दें कि बीते कई दिनों से ई-रिक्शा संचालक आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों की उपेक्षा कर रही है. आंदोलनकारियों का कहना है कि यदि सरकार कोई रिक्शा मुख्य मार्गों पर चलाने ही नहीं देना चाहती थी, तो उन्हें लाइसेंस क्यों आवंटित किए गए?