ETV Bharat / state

देहरादून: 5 करोड़ के भुगतान को लेकर EESL और आस्था इलेक्ट्रिकल में तकरार, जानें क्या है मामला - Aastha Electrical warns Municipal Corporation Dehradun

ईईएसएल ने पिछले दो सालों से आस्था इलेक्ट्रिकल को भुगतान नहीं किया है. ये भुगतान पांच करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. भुगतान न होने को लेकर अब आस्था इलेक्ट्रिकल ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में एलईडी लाइट्स के मेंटेनेंस काम को ठप करने की चेतावनी दी है.

eesl-and-aastha-electrical-dispute-over-payment-of-5-crores
5 करोड़ के भुगतान को लेकर EESL और आस्था इलेक्ट्रिकल में तकरार
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 5:03 PM IST

देहरादून: पिछले चार सालों से देहरादून नगर निगम क्षेत्र में एलईडी लाइट की मेंटेनेंस कार्य देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल ने एक जनवरी से रखरखाव का समस्त कार्य ठप्प करने की चेतावनी दी है. दरअसल, ईईएसएल का आस्था इलेक्ट्रिकल से देहरादून में एलईडी लाइट को स्थापित करने और उनके रखरखाव का अनुबंध हुआ था. जिसके एवज में ईईएसएल को आस्था इलेक्ट्रिकल को भुगतान किया जाना था, लेकिन पिछले दो वर्षों से ईईएसएल ने एलईडी लाइट मेंटेनेंस का आस्था इलेक्ट्रिकल को पांच करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते अब आस्था इलेक्ट्रिकल ने कार्य ठप करने की चेतावनी दी है.

जब से राजधानी देहरादून में ईईएसएल ने एलईडी लाइट लगाने का कार्य शुरू किया है तभी से ईईएसएल सवालों के घेरे में है. इसी को लेकर नगर निगम की ओर से कई बार ईईएसएल को नोटिस भेजकर चेतावनी भी दी गयी है. अब ईईएसएल का जिस आस्था इलेक्ट्रिकल से मेंटेनेंस का अनुबंध हुआ है, उसके साथ भी भुगतान को लेकर तकरार हो गया है. आस्था इलेक्ट्रिकल के एमडी कमल मित्तल ने बताया कि उनके द्वारा एलईडी लाइट का समस्त कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है, लेकिन ईईएसएल के स्टेट हेड राहुल सिंह उनके भुगतान को लेकर सही रूप से जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

5 करोड़ के भुगतान का मामला.

पढ़ें- गंगोत्री सीट से दिवंगत गोपाल रावत की पत्नी ने की दावेदारी, जानिए विधानसभा सीट का इतिहास

कमल मित्तल ने बताया अगर एक जनवरी तक आस्था इलेक्ट्रिकल को समस्त भुगतान नहीं किया गया तो एलईडी लाइट के रखरखाव के सभी काम बंद कर दिये जाएंगे.

पढ़ें- घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

वहीं, इस मामले में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने आरके दयाल ने बताया कि आस्था इलेक्ट्रिकल का एक शिकायती पत्र नगर निगम को प्राप्त हुआ है. पत्र में दी गयी चेतावनी को देखते हुए नगर निगम ने एक नोटिस ईईएसएल को भेजा है. जिसमें विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही गई है.

देहरादून: पिछले चार सालों से देहरादून नगर निगम क्षेत्र में एलईडी लाइट की मेंटेनेंस कार्य देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल ने एक जनवरी से रखरखाव का समस्त कार्य ठप्प करने की चेतावनी दी है. दरअसल, ईईएसएल का आस्था इलेक्ट्रिकल से देहरादून में एलईडी लाइट को स्थापित करने और उनके रखरखाव का अनुबंध हुआ था. जिसके एवज में ईईएसएल को आस्था इलेक्ट्रिकल को भुगतान किया जाना था, लेकिन पिछले दो वर्षों से ईईएसएल ने एलईडी लाइट मेंटेनेंस का आस्था इलेक्ट्रिकल को पांच करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते अब आस्था इलेक्ट्रिकल ने कार्य ठप करने की चेतावनी दी है.

जब से राजधानी देहरादून में ईईएसएल ने एलईडी लाइट लगाने का कार्य शुरू किया है तभी से ईईएसएल सवालों के घेरे में है. इसी को लेकर नगर निगम की ओर से कई बार ईईएसएल को नोटिस भेजकर चेतावनी भी दी गयी है. अब ईईएसएल का जिस आस्था इलेक्ट्रिकल से मेंटेनेंस का अनुबंध हुआ है, उसके साथ भी भुगतान को लेकर तकरार हो गया है. आस्था इलेक्ट्रिकल के एमडी कमल मित्तल ने बताया कि उनके द्वारा एलईडी लाइट का समस्त कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है, लेकिन ईईएसएल के स्टेट हेड राहुल सिंह उनके भुगतान को लेकर सही रूप से जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

5 करोड़ के भुगतान का मामला.

पढ़ें- गंगोत्री सीट से दिवंगत गोपाल रावत की पत्नी ने की दावेदारी, जानिए विधानसभा सीट का इतिहास

कमल मित्तल ने बताया अगर एक जनवरी तक आस्था इलेक्ट्रिकल को समस्त भुगतान नहीं किया गया तो एलईडी लाइट के रखरखाव के सभी काम बंद कर दिये जाएंगे.

पढ़ें- घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

वहीं, इस मामले में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने आरके दयाल ने बताया कि आस्था इलेक्ट्रिकल का एक शिकायती पत्र नगर निगम को प्राप्त हुआ है. पत्र में दी गयी चेतावनी को देखते हुए नगर निगम ने एक नोटिस ईईएसएल को भेजा है. जिसमें विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

light
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.