देहरादून: प्रदेश के सभी अशासकीय स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती को लेकर बीती 18 जनवरी को शासन की ओर से रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती के आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही सवालों के घेरे में आ चुकी है. बीएड प्रशिक्षित युवाओं की ओर से अशासकीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जिसके बाद शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने निदेशक शिक्षा विभाग आरके कुंवर को पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.
बता दें कि, बीएड प्रशिक्षित युवाओं की ओर से उधम सिंह नगर जनपद के जूनियर हाई स्कूल में हाल ही में हुई शिक्षक नियुक्तियों पर पैसों की लेनदेन का आरोप लगाया था. जिसके तहत बीएड प्रशिक्षित युवाओं की ओर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को पत्र लिखकर अशासकीय स्कूलों में हो रहे चयन प्रक्रिया को विभागीय निगरानी में पारदर्शिता के साथ दोबारा कराने की मांग उठाई गई थी.
पढ़ें: प्रदेश में 4 फरवरी से खुलेंगे डिग्री कॉलेज, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
ऐसे में बीएड प्रशिक्षित युवाओं की शिकायत का संज्ञान लेते हुए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने निदेशक शिक्षा विभाग आरके कुंवर को इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं. जिसमें शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने उधम सिंह नगर के सीईओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.