देहरादून: रात 12 बजे बाद चमोली, उत्तरकाशी और देहरादून जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.3 थी. भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 43 किलोमीटर की दूरी पर बताया गया है. रात लगभग 12.35 बजे मसूरी और देहरादून में भी झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके आते ही लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए.
मसूरी में भी लोगों को घरों की चीजें हिलती हुई दिखीं. इससे डरकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
पढ़ें: घटियाबगड़-लिपुलेख मोटरमार्ग पर पहाड़ी दरकने से तीन लोगों की मौत
तीनों जिलों से भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.