ETV Bharat / state

राम मंदिर सम्मान में ऋषिकेश ई-रिक्शा यूनियन फ्री में करवा रही सफर

तीर्थनगरी ऋषिकेश में अयोध्या में बन रहे रामलला मंदिर को लेकर खुशी का माहौल बना हुआ है. इसी को लेकर ई-रिक्शा यूनियन ने भी सभी ई-रिक्शा पर भगवान राम और हनुमान के झंडे लहराए.

e-rickshaw-union-rishikesh
ऋषिकेश ई-रिक्शा यूनियन
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 7:00 PM IST

ऋषिकेश: अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर तीर्थनगरी के लोग भी बेहद उत्साहित हैं. अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए ऋषिकेश ई-रिक्शा यूनियन ने आज की सभी सवारियां फ्री कर दी हैं.

ऋषिकेश ई-रिक्शा यूनियन फ्री में करवा रही सफर.

अयोध्या में बन रहे रामलला मंदिर के उल्लास में ई-रिक्शा यूनियन ने सभी ई-रिक्शा पर भगवान राम और हनुमान के झंडे लहराए. बड़े उल्लास के साथ यूनियन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्रीराम के जयकारे भी लगाये. इसी के साथ ई-रिक्शा यूनियन के फैसला किया है कि आज सवारियों से किराया नहीं लिया जाएगा.

पढ़ें- अब तो सुध लो 'सरकार', ऑटो-रिक्शा चालकों की पथराई आंखों को 'मदद' की दरकार

गौर हो कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की 5 सदी से चली आ रही प्रतीक्षा समाप्त हो गई है. आज शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन के साथ ही औपचारिक रूप से मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ हो गया है. इस खुशी को पूरे देश के साथ-साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी लोग भी अलग-अलग अंदाज में जाहिर कर रहे हैं.

ऋषिकेश: अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर तीर्थनगरी के लोग भी बेहद उत्साहित हैं. अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए ऋषिकेश ई-रिक्शा यूनियन ने आज की सभी सवारियां फ्री कर दी हैं.

ऋषिकेश ई-रिक्शा यूनियन फ्री में करवा रही सफर.

अयोध्या में बन रहे रामलला मंदिर के उल्लास में ई-रिक्शा यूनियन ने सभी ई-रिक्शा पर भगवान राम और हनुमान के झंडे लहराए. बड़े उल्लास के साथ यूनियन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्रीराम के जयकारे भी लगाये. इसी के साथ ई-रिक्शा यूनियन के फैसला किया है कि आज सवारियों से किराया नहीं लिया जाएगा.

पढ़ें- अब तो सुध लो 'सरकार', ऑटो-रिक्शा चालकों की पथराई आंखों को 'मदद' की दरकार

गौर हो कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की 5 सदी से चली आ रही प्रतीक्षा समाप्त हो गई है. आज शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन के साथ ही औपचारिक रूप से मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ हो गया है. इस खुशी को पूरे देश के साथ-साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी लोग भी अलग-अलग अंदाज में जाहिर कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 9, 2020, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.