ETV Bharat / state

अब देवभूमि के किसान भी राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से जुड़े, घर बैठे देशभर की मंडियों में बेच सकेंगे सामान - Electronic Agriculture Portal

प्रदेश के किसानों के लिए मंडी समिति के अध्यक्ष ने ई नेम पोर्टल का शुभांरभ किया है. इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये किसान अब अपनी फसलों के उत्पाद को देश के किसी भी मंडी में बेच सकेंगे.

dehradun news
dehradun news
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 9:18 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना और उत्तम फसल उत्तम इनाम जागरुकता अभियान के तहत मंडी समिति के अध्यक्ष द्वारा आज एक गोष्टी का आयोजन किया गया. जिसमे मंडी समिति के अधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे. गोष्ठी के दौरान ई नेम पोर्टल का भी शुभांरभ किया गया. इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये किसान अपने उत्पादों को देश के किसी भी मंडी में बेच सकेंगे. ई-नेम पोर्टल के जरिए बिचोलिया प्रणाली पर भी रोक लगेगी और आने वाले समय में इसका किसानों को भी अच्छा फायदा होगा.

बता दें, ई नेम परियोजना के तहत देशभर की मंडियों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर की मंडी के रूप में स्थापित किया जायेगा. इस परियोजना से किसानों और विक्रेताओं को उनके उत्पाद का देश व्यापी मूल्य मिल सकेगा. साथ ही किसान को उसके कृषि उत्पाद की फ्रेस ग्रेडिंग और गुणवत्ता निर्धारण की सुविधा दी जाएगी. कृषि उपज के मूल्य का डिजिटल माध्यम से भुगतान सीधे किसान के बैंक खाते में किया जायेगा. इस पोर्टल के द्वारा कृषि उत्पाद की पहुंच पूरे देश में होगी.

dehradun news
किसानों को मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं.

पढ़ें- पौड़ी: स्मारक को रखरखाव की दरकार, नयारघाटी में आई आपदा की निशानी

वहीं, मंडी समिति के अध्यक्ष की मानें तो इस पोर्टल के प्रचार के लिए छोटी-छोटी गोष्ठियां की जाएंगी. जिसके माध्यम से जो किसान शिक्षित नहीं है उन किसानों को इस पोर्टल को चलाने के लिए अलग योजना बनाई जायेगी, ताकि वह भी इस पोर्टल का लाभ उठा सके.

अब देवभूमि के किसान भी राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से जुड़े.

देहरादून: राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना और उत्तम फसल उत्तम इनाम जागरुकता अभियान के तहत मंडी समिति के अध्यक्ष द्वारा आज एक गोष्टी का आयोजन किया गया. जिसमे मंडी समिति के अधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे. गोष्ठी के दौरान ई नेम पोर्टल का भी शुभांरभ किया गया. इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये किसान अपने उत्पादों को देश के किसी भी मंडी में बेच सकेंगे. ई-नेम पोर्टल के जरिए बिचोलिया प्रणाली पर भी रोक लगेगी और आने वाले समय में इसका किसानों को भी अच्छा फायदा होगा.

बता दें, ई नेम परियोजना के तहत देशभर की मंडियों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर की मंडी के रूप में स्थापित किया जायेगा. इस परियोजना से किसानों और विक्रेताओं को उनके उत्पाद का देश व्यापी मूल्य मिल सकेगा. साथ ही किसान को उसके कृषि उत्पाद की फ्रेस ग्रेडिंग और गुणवत्ता निर्धारण की सुविधा दी जाएगी. कृषि उपज के मूल्य का डिजिटल माध्यम से भुगतान सीधे किसान के बैंक खाते में किया जायेगा. इस पोर्टल के द्वारा कृषि उत्पाद की पहुंच पूरे देश में होगी.

dehradun news
किसानों को मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं.

पढ़ें- पौड़ी: स्मारक को रखरखाव की दरकार, नयारघाटी में आई आपदा की निशानी

वहीं, मंडी समिति के अध्यक्ष की मानें तो इस पोर्टल के प्रचार के लिए छोटी-छोटी गोष्ठियां की जाएंगी. जिसके माध्यम से जो किसान शिक्षित नहीं है उन किसानों को इस पोर्टल को चलाने के लिए अलग योजना बनाई जायेगी, ताकि वह भी इस पोर्टल का लाभ उठा सके.

अब देवभूमि के किसान भी राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से जुड़े.
Intro:e-राष्टीय कृषि बाजार और उत्तम फसल उत्तम इनाम जागरूकता अभियान के तहत मंडी समिति के अध्यक्ष द्वारा आज एक गोष्टी का आयोजन किया गया , जिसमे मंडी समिति के अधिकारी , व व्यापारी मोजूद रहे । वहीं  गोष्टी के दौरान ई नेम पोर्टल का भी  शुभांरभ किया ,,आपको बता दे की इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये किसान अपनी फसलो के उत्पाद को देश के किसी भी मंडी मे बेच सकेगे । और ई नेम पोर्टल के जरिए बिचोलिया प्रणाली पर भी रोक लगेगी , और आने वाले समय मे इसका किसानो को भी अच्छा फायदा होगा ।Body:ई नेम परियोजना के तहत देशभर की मंडियों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर की मंडी के रूप में स्थापित किया जायेगा और इस परियोजना से किसानो के सहित विक्रेताओं को उनके उत्पाद का देश व्यापी मूल्य मिल सकेगा!साथ ही किसान को उसके कृषि उत्पाद की फ्रेस ग्रेडिंग और गुणवत्ता निर्धारण की सुविधा दी जाएगी और कृषि उपज के मूल्य का डिजिटल माधयम से भुगतान सीधे किसान के बैंक खाते में किया जायेगा!इस पोर्टल के द्वारा कृषि उत्पाद की पहुँच पुरे देश में होगी!  
Conclusion:वहीं  मंडी समिति के अध्यक्ष की माने तो इस पोर्टल के प्रचार के लिए छोटी छोटी गोष्टी की जायेगी । साथ ही उन्होने कहा की जो किसान शिक्षित नहीं है उन किसानो को इस पोर्टल को चलाने के लिए अलग योजना बनाई जायेगी ताकि वह भी इस पोर्टल का लाभ उठा सके ।


बाईट— राजेश शर्मा अध्यक्ष मंडी समिति देहरादून
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.